एक्सप्लोरर
नीली जैकेट में मृणाल ठाकुर और कंफर्टेबल लुक में सान्या ने चुराया फैंस का दिल, देखें तस्वीरें
Bollywood Celebs spotted In Mumbai: हाफ नीली जैकेट में मृणाल और कंफर्टेबल आउटफिट में सान्या ने अपने फैशन से सबका ध्यान खींचा. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मृणाल ठाकुर अपनी हाफ नीली जैकेट में बेहद स्टाइलिश नजर आईं, वहीं सान्या मल्होत्रा ने अपने कंफर्टेबल और सिंपल लुक से फैंस का दिल जीत लिया. दोनों एक्ट्रेसेस का ये कैजुअल लेकिन ट्रेंडी अवतार सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस उनकी ताजा तस्वीरों पर लगातार प्यार बरसा रहे हैं
1/10

हर दिन मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स को अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किए जाता है. कोई इस दौरान शहर से बाहर जाता नजर आता है. तो कोई इवेंट में अपने फैंस से मिलता है. बॉलीवुड की दो खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस मृणाल ठाकुर और सान्या मल्होत्रा हमेशा अपने फैशन और स्टाइल की वजह से चर्चा में रहती हैं .आज मृणाल ठाकुर अपनी हाफ नीली जैकेट तो वहीं सान्या मल्होत्रा कंफर्टेबल लुक में पैपराजी के कैमरे में कैद हुए. नीचे देखिए इनकी तस्वीरें....
2/10

मृणाल ठाकुर अपने स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने डेनिम का स्लीवलेस जैकेट पहना है. जो उनके फिट और ट्रेंडी अंदाज को उभार रहा है.
3/10

ब्लैक वाइड लेग पैंट उनके लुक को सिंपल और परफेक्ट बना रहा है. साथ ही ब्लैक सनग्लासेस उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है.
4/10

उनके फुटवियर की बात करें तो उस पर व्हाइट और ब्लैक कलर की डिटेलिंग है, जो पूरी ड्रेसिंग को एक यूनिक और मॉडर्न टच देते हैं.
5/10

उनके आउटफिट का कॉम्बिनेशन काफी सिम्पल और अट्रैक्टिव है जिससे उनका लुक किसी भी कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट लग रहा था.
6/10

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी आज मुंबई मे स्पॉट की गईं. इस तस्वीर में वो बेहद स्टाइलिश और क्लासी लुक में नजर आ रही हैं.
7/10

उन्होंने कैजुअल और सिंपल लुक को इतनी खूबसूरती से कैरी किया है कि यह आउटफिट किसी भी आम दिन को खास में बदल देता है.
8/10

सान्या ने ऑफ-व्हाइट कलर का स्ट्रैपी टॉप पहना है, जो उनके लुक को हल्का, फ्रेश और मॉडर्न टच देता है. यह टॉप उनके कंधों और बॉडी फिट को परफेक्ट तरीके से हाईलाइट कर रहा है.
9/10

सान्या ने इस टॉप को ग्रे-बीज कलर की हाई-वेस्ट वाइड लेग पैंट के साथ मैच किया है.ये पैंट उनके पूरे लुक को बैलेंस करती है और स्टाइलिश बनाती है.
10/10

उनके फुटवियर की बात करें तो सान्या ने गोल्ड कलर की स्लीक फ्लैट सैंडल्स पहनी हैं.
Published at : 24 Oct 2025 07:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























