एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: अपर्णा यादव को लेकर पूछा सवाल तो बचते नजर आए अखिलेश यादव, कह दी ये बड़ी बात
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यादव परिवार की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव भी चर्चा में बनी हुई है. अखिलेश यादव से जब अपर्णा को लेकर सवाल पूछा गया तो वह बचते नजर आए.
अपर्णा यादव और अखिलेश यादव,
1/6

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से प्रचार करने में लगे हुए हैं. इसी में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी यानी कि यादव परिवार की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव भी चर्चा में बनी हुई है.
2/6

परिवार और राजनीति को दो अलग-अलग विषय बताने वाली अपर्णा यादव हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. अपर्णा यादव बीते दिनों भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में भी नजर आई.
3/6

भले ही कन्नौज और मैनपुरी में अपर्णा यादव भाजपा के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने नहीं उतरी, लेकिन आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव के खिलाफ खड़े हुए भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के प्रचार के लिए उतरी थी.
4/6

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब अपर्णा यादव को लेकर सवाल पूछा गया तो वह सवालों से बचते नजर आए. पत्रकारों द्वारा बार-बार पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने घुमा फिरा कर जवाब दिया. अपर्णा यादव को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.
5/6

अखिलेश यादव ने कहा कि यह लड़ाई संविधान बचाने की है, इस परिवार के साथ सब जुड़ चुके है और इस बार तो सनातन जी ने पहले पहले ही चुनाव जीत लिया है. पिछली बार रह गए थे, लेकिन इस बार लोकसभा में जाने वाले हैं.
6/6

अपर्णा यादव से जब परिवार और राजनीति को लेकर पूछा जाता है तो अक्सर वह कहती नजर आती हैं की राजनीति और परिवार उनके लिए दो अलग-अलग विषय हैं.
Published at : 28 May 2024 01:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























