Goa Nightclub Fire Case: 25 लोगों की मौत मामले में कार्रवाई, नाइट क्लब का मालिक फरार | Breaking
गोवा नाइट क्लब में लगी आग के वक्त का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया...हादसे के वक्त क्लब में डांस का कार्यक्रम हो रहा था ..तभी वहां आग लग गई...पहले चिंगारी निकली और फिर भीषण आग लग गई...जिस समय ये भीषण अग्निकांड हुआ, उस वक्त नाइट क्लब के अंदर एक महिला डांसर परफोर्म कर रही है। महिला डांसर गाने पर बेली डांस कर रही थी। नाइट क्लब में मौजूद लोग महिला डांसर के बेली डांस का एंजॉय कर रहे थे। तभी नाइट क्लब की छत के कांच के टुकड़े टूटकर नीचे गिरने लगे। अचानक आग की लपटे दिखाई दी। आग लपटे देख सभी लोग डर गए। महिला डांसर भी अचानक डांस करते हुए रुक गई। इसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दिए।


























