एक्सप्लोरर
नए बने पंबन ब्रिज पर उद्घाटन से पहले CRS ने की आपत्ति, रेल मंत्रालय ने बनाई 5 सदस्यों की हाई लेवल जांच कमेटी
Railway Commission: रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने पंबन ब्रिज में आरडीएसओ की अवहेलना की तीन मुख्य आपत्तियां उठाईं हैं. इन पर रेलवे मंत्रालय ने जांच के लिए एक कमेटी गठित की है.

पंबन ब्रिज पर आई खामियां, रेलवे मंत्रालय ने शुरू की जांच
Source : ABPLIVE AI
Pamban Bridge: रामेश्वरम और पंबन द्वीप को जोड़ने वाले नए बनाए गए पंबन ब्रिज को लेकर दक्षिण जोन के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) ने अपने इंस्पेक्शन में कई कमियां पाईं और अपनी रिपोर्ट में इन कमियों का जिक्र किया है. रेल मंत्रालय को भेजी गई इस रिपोर्ट में रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने पंबन ब्रिज को लेकर 3 मुख्य आपत्तियां की हैं.
1. नए पंबन ब्रिज की प्लानिंग गलत थी इसमें आरडीएसओ का स्टैंडर्ड डिजाइन नहीं रखा गया था.
2. नए पंबन ब्रिज का स्पेसिफिकेशन आरडीएसओ का नहीं है बल्कि इंटरनेशनल है.
3. नए पंबन ब्रिज की डिजाइन और निर्माण के एग्जिक्यूशन में आरडीएसओ को इनवॉल्व नहीं किया गया.
आरडीएसओ की रिपोर्ट पर क्या बोले रेल मंत्री
आरडीएसओ की इस रिपोर्ट पर बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ किया कि रेल मंत्रालय ने आरडीएसओ की इस रिपोर्ट के आधार पर पांच लोगों की कमेटी बनाई है. ये कमेटी डेढ़ महीने में अपनी रिपोर्ट देगी.
1. आर के गोयल, पीडी, ब्रिज, रेलवे बोर्ड
2. डायरेक्टर आपरेशन, RVNL
3. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्लानिंग, रेलवे बोर्ड
4. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, आरडीएसओ
5. स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञ
रेल मंत्रालय का पक्ष
रेलवे सेफ्टी कमिश्नर के एतराज पर रेल मंत्रालय ने बताया कि पंबन ब्रिज 2.05 किमी लंबा 72 मीटर वर्टिकल लिफ्ट स्पैन वाला ब्रिज है जो देश में अपनी तरह का अनोखा ब्रिज है. इस स्टील ब्रिज का डिजाइन TYPSA, इंटरनेशनल कंसल्टेंट द्वारा किया गया है. पुल को यूरोपीय और भारतीय कोड के साथ डिजाइन किया गया है. इसके डिजाइन की आईआईटी, चेन्नई से फुल प्रूफ जांच कराई गई थी. इसके अन्य व्यावहारिक पक्षों की जांच आईआईटी मुंबई ने भी की थी.
अब चूंकि इस ब्रिज का डिजाइन इंटरनेशनल मानकों पर है और इस ब्रिज पर विदेशी कंसल्टैंट की मदद ली गई है इसलिए ये माना गया कि इसमें आरडीएसओ की पारंपरिक डिजाइन से काम नहीं चलेगा इसलिए इस प्रक्रिया में आरडीएसओ की सहायता नहीं ली गई. हालांकि आरडीएसओ ने इस ब्रिज को अप्रूव कर दिया है, लेकिन उसकी कुछ आपत्तियां हैं जिनपर जांच कमेटी विचार करेगी.
ये भी पढ़ें: संभल में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, 70 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी, चप्पे-चप्पे पर है पुलिस
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















