Motivational Quotes: लक्ष्य पाने की राह होगी आसान, जिसने अपना लिए ये टिप्स
Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद को समाज सुधारक के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर के रुप में जाना जाता है. स्वामी विवेकानंद को मोटिवेशनल कोट्स व्यक्ति को उसके लक्ष्य तक पहुंचाने में मददगार साबित हुए हैं.

Motivational Quotes: लक्ष्य पाना किसी कठिन तपस्या से कम नहीं होता, लेकिन अगर जीवन में कुछ करने की ठानी है तो चुनौतियों का सामना करने की शक्ति भी होना चाहिए, तभी सफलता का स्वाद चखने को मिलता है. अगर आपके लक्ष्य पाने की राह में रोड़े आ रहे हैं तो स्वामी विवेकानंद के ये मोटिवेशनल कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं.
स्वामी विवेकानंद के मोटिवेशनल कोट्स
- लक्ष्य तक रुकना नहीं- इंसान को "उठो जागो और तब तक नहीं रुकना है जब तक उसका लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए". सही लक्ष्य की ओर दौड़ने के लिए व्यक्ति को हमेशा उस पर निरंतर आगे बढ़ती चाहत की चाहत होती है, रुकना उसके जीवन के लिए एक ढलान की तरह होगा.
- स्वयं पर विश्वास कायम रखना- स्वयं पर हमेशा विश्वास बनाए रखना, दुनिया की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति है. विश्वास के साथ कोई भी काम किया जा सकता है. अगर किसी व्यक्ति मेंआत्मनिर्भरता है तो किसी भी परेशानी से निपटा जा सकता है.
- शक्ति ही जीवन का सार है - शक्ति जीवन का वह आधार है जो कभी किसी व्यक्ति के अंदर से मिटता नहीं है लेकिन इसके लिए अपनी दुर्बलता को मात देना या खत्म करना जरुरी है.
- असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी- हर व्यक्ति के जीवन में ऐसा होता है लेकिन उससे घबराना नहीं चाहिए क्योंकि असफलता ही उसकी सफलता की ओर पहला कदम है. दुनिया का हर व्यक्ति जब भी नया काम शुरू करता है तो तमाम चुनौतियां उसके सामने आती है. इनसे घबराने की बजाय अगर वो इससे आगे बढ़ता रहेगा तो उसे कामयाबी खुद उसके समीप आती जाएगी.
ज्ञान के आकाश में डूबे रहो - स्वामी विवेकानन्द कहते हैं कि नई जानकारियां, नई कहानियां को पढ़ना कभी न छोड़े इससे दिमाग का विकास होगा जो व्यक्ति को आगे बढ़ने में मदद करेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL






















