भारत से कितने मिनट में पाकिस्तान पहुंच गए थे खतरनाक राफेल विमान, जान लीजिए इनकी ताकत
Rafale Fighter Jets Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के लिए महज इतनी देर में ही पाकिस्तान के अंदर पहुंच गए थे खतरनाक राफेल फाइटर जेट्स. चलिए आपको बताते हैं इनकी ताकत के बारे में.

Rafale Fighter Jets Operation Sindoor: 7 मई की सुबह-सुबह जो खबर आई उससे सभी देशवासियों का सीना चौड़ा हो जाएगा. भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके और पाकिस्तान के भीतर बने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. आपको बता दें यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था.
इस हमले में भारतीय एयरफोर्स का आधुनिक लड़ाकू विमान राफेल भी इस्तेमाल किया गया. जिसकी मदद से भारत ने मिसाइलें दागी. आपको बता दें महज इतनी ही देर में ही पाकिस्तान के अंदर पहुंच गए थे खतरनाक राफेल फाइटर जेट्स. चलिए आपको बताते हैं इन लड़ाकू विमानों की ताकत के बारे में.
इतने मिनट में पहुंच गए पाकिस्तान
राफेल लड़ाकू विमान भारतीय वायु सेना का एक बेहद शक्तिशाली हथियार है. यह विमान सुपर सोनिक स्पीड से उड़ सकता है. तो वहीं इसकी अधिकतम गति की बात की जाए तो वह तकरीबन 2,222 किलोमीटर प्रति घंटे की है. भारत में अलग-अलग एयरबेस में राफेल विमान को तैनात किया गया है. अगर अंबाला एयरबेस से राफेल पाकिस्तान में कार्रवाई करने के लिए उड़ान भरता है.
तो इसे कुछ ही मिनट का समय लगता है. आपको बता दे अंबाला से लाहौर की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है. राफेल फाइटर जेट्स अपनी अधिकतम स्पीड यानी लगभग 2000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर कर गये होंगे तो महज 10 से 12 मिनट में ही पाकिस्तान में ऑपरेशन को अंजाम दे आए होंगे.
यह भी पढ़ें: प्लेन में कहां पर आराम करती हैं एयरहोस्टेस, क्या होता है कोई सीक्रेट रूम?
काफी खतरनाक हैं यह लड़ाकू विमान
आपको बता दें राफेल लड़ाकू विमान काफी खतरनाक विमान है. इसकी ताकत की बात की जाए तो यह एयर टू एयर और ग्राउंड टू ग्राउंड हमले कर सकता है. डेढ़ सौ किलोमीटर रेंज की एयर टू ए?र मिसाइल छोड़ सकता है. जिससे दुश्मन को काफी दूर से मार गिराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: कंट्रोल रूम 88, जाने क्या है आतंकियों का नया कंट्रोल रूम जिसे ऑपरेशन सिंदूर में किया गया तबाह
इतना ही नहीं राफेल स्कैल्प क्रूज मिसाइल जो 500 किलोमीटर की रेंज से एयर टू ग्राउंड हमला करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. उसे भी दाग सकता है. राफेल दुश्मन के राडार और मिसाइल से बचाने वाले एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वाॅरफेयर सिस्टम से लैस है. तो इसके साथ ही यह किसी भी तरह के मौसम में अटैक करने की क्षमता रखता है.
टॉप हेडलाइंस

