चुनाव के दिन मोदी की केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा पर ममता ने उठाए सवाल, EC से कहा- ये आचार संहिता का उल्लंघन
टीएमसी ने कहा है, ‘’मोदी-मोदी नारों के के जरिए वोटिंग के बीच वोटरों पर असर डालने की कोशिश हो रही है. इस तरह का चुनाव प्रचार नैतिकता के खिलाफ है.''

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. टीएमसी का कहना है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद पीएम मोदी का केदारनाथ का कार्यक्रम लगातार टीवी पर दिखाया जा रहा है जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए.
टीएमसी का मोदी पर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप
चुनाव आयोग को लिखी अपनी शिकायत में टीएमसी ने कहा है, ‘’केदारनाथ जाकर पीएम मोदी वहां विकास परियोजनाओं का जायजा भी ले रहे हैं.’’ टीएमसी ने मोदी पर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. टीएमसी ने कहा है, ‘’मोदी-मोदी नारों के के जरिए वोटिंग के बीच वोटरों पर असर डालने की कोशिश हो रही है.’’ टीएमसी ने चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह का चुनाव प्रचार नैतिकता के खिलाफ है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आज 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी आज सुबह केदरानाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद ब्रदीनाथ गए और वहां पूजा की. कल उन्होंने केदारनाथ जाकर पूजा और गुफा में तपस्या की थी. इसी को लेकर टीएमसी ने चुनाव आय़ोग से उनकी शिकायत की है.
पीएमओ ने यात्रा के लिए EC का रुख पूछा था
चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने की अनुमति दी थी, साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता अभी प्रभावी है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी की दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर निर्वाचन आयोग का रुख पूछा था.
यह भी पढ़ें-देश में 300 सीटें जीतेगी बीजेपी, NDA को मिलेंगी 400 सीट, यूपी में हासिल होगा 74 प्लस का लक्ष्य- योगी
उपचुनाव: पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा जारी, भाटपारा सीट पर मतदान से पहले हुई गोलीबारी और आगजनी
विधानसभा उपचुनाव: पश्चिम बंगाल में 5, तमिलनाडु में 4 और यूपी की एक सीट पर वोटिंग जारी

