एक्सप्लोरर
सिर्फ फोन पर ही नहीं चलेगा UPI, यह तकनीक कार-टीवी और फ्रिज से भी करा देगी पेमेंट
UPI Payment Through Car Refrigerator: यूपीआई पेमेंट के लिए आपके पास स्मार्टफोन जरूरी है. लेकिन जल्द ही आप यह पेमेंट मोबाइल के अलावा आप कार, वॉच या टीवी से भी कर पाएंगे. जानें कैसे.
भारत में कुछ साल पहले तक हर छोटी-बड़ी चीज खरीदने के लिए आपको कैश रखना जरूरी होता था. चाहे सब्जी खरीदनी हो या किराने का सामान या फिर कुछ और इन सब के लिए कैश चाहिए होता था. लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं. भारत में अब ज्यादातर पेमेंट यूपीआई से हो रही है.
1/6

फोन निकालो स्कैन करो और सेकंडों में पेमेंट पूरा. अब आपको बैंक जाकर पैसे निकालने या छुट्टे के लिए दुकानदार से बहस करने की जरूरत नहीं. यूपीआई ने लेनदेन काफी आसान बना दिया है. बहुत से लोग अब अपने साथ कैश भी नहीं रखते हैं.
2/6

यूपीआई पेमेंट के लिए आपके पास स्मार्टफोन जरूरी है. लेकिन जल्द ही आप यह पेमेंट सिर्फ मोबाइल के अलावा आप कार, वॉच या टीवी से भी कर पाएंगे. आपको बता दें भारत में इसके लिए एक बड़ी बदलाव की तैयारी है, जिससे यूपीआई सिस्टम बदल जाएगा.
3/6

इसके लिए नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इसके लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) आधारित ओटीपी बेस्ड सिस्टम बना रहा है. जो स्मार्ट गैजेट्स को खुद पेमेंट करने में सक्षम बनाएगा. यानी कार पार्किंग फीस चुका पाएगी, फ्रिज रिचार्ज कर सकता है, और स्मार्टवॉच से सब्सक्रिप्शन रिन्यू हो जाएगा.
4/6

इसके लिए सिस्टम में हर डिवाइस को एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस यानी VPA मिलेगा. जो यूज़र की मेन यूपीआई आईडी से जुड़ा होगा. इससे डिवाइस को खुद से पेमेंट करने की छूट मिलेगी. यह यूपीआई सर्कल के ज़रिए काम करेगा.
5/6

जिससे यूज़र अपने डिवाइसेज़ को कंट्रोल में रख सकेगा. इस नए फीचर में डेलिगेटेड पेमेंट्स और ऑटोपे जैसी सुविधाएं होंगी. यानी एक बार एक्सेस देने के बाद डिवाइस खुद पेमेंट कर सकेगा. लेकिन अगर चाहें तो ओटीपी आधारित सिक्योरिटी भी ऑन रख सकते हैं.
6/6

NPCI इस सिस्टम को 2025 ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में लॉन्च कर सकता है. अगर उसे जरूरी मंजूरी मिल जाती है. तो जल्द ही सबके लिए यह शुरू हो सकता है. इस फीचर से आपको अलग से बिल पेमेंट की जरूरत नहीं होगी. और ना ही उनको भरने में डिले होगा.
Published at : 27 Jul 2025 03:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























