एक्सप्लोरर

यूनिफॉर्म सिविल कोड से राजनीतिक फायदा मिल सकता है, लेकिन भारत की विविधता के हिसाब से सही नहीं

संविधान सभा में जब बहस हो रही थी, तब उस दौरान ये तय किया गया कि अनुच्छेद 44  को राज्‍य के नीति निर्देशक तत्व में शामिल किया जाए. राज्य के नीति निर्देशक तत्व वैसे पॉलिसी हैं, जिनको राज्य को अचीव करने के लिए प्रयास करना चाहिए. इसी अनुच्छेद में समान नागरिक संहिता का जिक्र है. राज्‍य के नीति निर्देशक तत्व के लिए आप कोर्ट में जाकर नहीं कह सकते कि ये मेरा अधिकार है, यूसीसी होना चाहिए और आप इसको लागू कीजिए. इसके लिए आप स्टेट को बाध्य नहीं कर सकते. ये स्टेट के विवेक पर है कि वो इसे लागू करे या नहीं.

मौलिक अधिकार पर संविधान सभा में जो कमेटी थी, उसको सरदार वल्लभभाई पटेल हेड कर रहे थे. उस कमेटी ने इसे मौलिक अधिकार के तहत रखने से मना कर दिया था. इसका सबसे बड़ा कारण ये था कि भारत विविधताओं वाला देश है. यूसीसी उस अनेकता में एकता के खिलाफ जाता है.

ऐसा नहीं है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध सिर्फ़ मुस्लिम तबके से जुड़ा है. उदाहरण के तौर पर नगालैंड के आदिवासियों के अपने रीति-रिवाज हैं. उनकी शादी, उनका एडॉप्शन, वो सारी चीजें उनके रीति-रिवाजों के अनुरूप चलते हैं. ऐसे ही भारत में बहुत सारे समुदाय हैं, ख़ासकर पूर्वोत्तर भारत में, जिनको इजाजत है कि वे अपने तौर-तरीके, रिवाज के हिसाब से चल सकें.

राइट टू फ्रीडम ऑफ रिलिजन मौलिक अधिकार है. मौलिक अधिकार और नीति निदेशक तत्वों की तुलना की जाए तो मौलिक अधिकार बहुत ऊंचाई पर है. अगर आप किसी के धर्म-कर्म के कामों में रोक लगाते हैं तो ये हर तरह से मौलिक अधिकार का हनन होगा. मौलिक अधिकार के खिलाफ होने से ये संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ होगा.

संविधान का जो अनुच्छेद 13 है, वो कौन-कौन सी चीजें या कानून हैं जो मौलिक अधिकार से आगे नहीं हो सकती हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट का एक जजमेंट है, उसमें ये कहा गया कि जो पर्सनल लॉ हैं, वो लॉ के परिभाषा के खिलाफ है. पर्सनल लॉ बहुत ज्यादा प्रोटेक्टेड है.

अगर आप यूसीसी लाते हैं और सिर्फ़ उदाहरण के तौर पर लें कि जैसे मुस्लिमों में निकाह होता है, वैसे हिन्दुओं में होगा तो उससे सप्तपदी खत्म हो जाएंगे, सारे रिचुअल खत्म हो जाएंगे. इससे एक तरह से दुर्भावना पैदा होगी. साथ-साथ जिस धर्म में आपको विश्वास है, उसको प्रैक्टिस करने से रोका जा रहा है.

यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग कोई नई नहीं है. मेरे विचार में एक प्रोपेगैंडा मशीनरी है, जो इस मुद्दे को बार-बार उठा देती है. उनको ये लगता है कि ये पोलराइज्ड करने का एक मौका है, मुद्दा है. पोलराइजेशन से पार्टी विशेष को फायदा होता है. एक तरह से राजनीति एजेंडा की वजह से इस पर काम हो रहा है.

दो-तीन साल पहले ही विधि आयोग ने कहा था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड की कोई जरूरत नहीं है. अब विचार क्यों बदल गया है, ये नहीं पता है. इस बीच कोई नई बात भी नहीं हुई है. एकदम से अभी ये मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है, ये समझने वाली बात है. इसके पीछे राजनीतिक वजह है. अगर ये किसी राजनीतिक से प्रेरित है तो ये किसी एक के पक्ष में बनेगा और उससे बाकी एलिमिनेट हो जाएंगे.

अल्पसंख्यकों के पास एक संवैधानिक गारंटी है कि आप अपने धर्म और धार्मिक विश्वासों को पूरी तरह से मान सकते हैं, फॉलो कर सकते हैं. तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट जजमेंट आता है, वो बहुत अच्छा किया गया. सुप्रीम कोर्ट का हाल ही में जजमेंट आया है कि तलाक के मामले में 6 महीने के पीरियड को ले ऑफ कर सकते हैं. अब कोशिश हो रही है कि तलाक की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, पहले कोशिश थी कि तलाक में डिले हो ताकि कम से कम लोग तलाक ले सकें. अब ज़ोर है कि तलाक जल्द से जल्द हो जाए और लोग अपने हिसाब से जीवन जी सकें. मुस्लिम लॉ में ये चीज पहले से थी.

जहां तक बात उत्तराधिकार की है तो मुस्लिम लॉ में महिलाओं के लिए ये पहले से था. हिंदू लॉ में बहुत सारी चीजें हैं, जो कहीं न कहीं मुस्लिम लॉ से प्रेरित होकर आए हैं. एक तो अभी हमारे पास यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कोई प्रारूप नहीं है. इतने सालों से यूसीसी की बात हो रही है, लेकिन किसी ने आज तक कोई मसौदा तैयार नहीं किया है. जितनी बातें हैं, वो हवाई बातें हैं.

तलाक का मुद्दा कानून से ज्यादा सोशल एक्सेपटेंस से जुड़ा है. तीन तलाक अपराध हो गया है, उसके बावजूद अभी भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. लोग इसे मान भी रहे हैं. तो यूसीसी से अगर हम कुछ हटा भी देंगे तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. ये सामाजिक मान्यता से भी जुड़ा हुआ मामला है. ये कानून से थोड़ा हटकर होता है.

जो पर्सनल मामले होते हैं, इनहेरिटेंस का मामला है, शादी का मामला है, तलाक का मामला है, या फिर जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कार हैं, उनसे कानून का ज्यादा वास्ता नहीं है. उनसे धर्म और समाज का वास्ता है. इतने साल से छुआछूत नहीं होगा, ऐसा कानून बना है. इसके बावजूद आज भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. समाज कानून से पूरी तरह बदलता नहीं है.

गोवा में यूसीसी है, वहां पोर्तुगीज प्रैक्सिट है. वो फॉलो हो रहा है. ऐसा भी नहीं है कि वहां यूसीसी पूरी तरह से सफल है. जिन भी देशों में यूसीसी लागू है क्या वहां हमारे देश की तरह विविधता है, इस पर भी सोचने की जरूरत है. हम दूसरे देशों का उदाहरण लेकर उसे अपने यहां लागू नहीं कर सकते हैं.

[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]

और देखें

ओपिनियन

Sponsored Links by Taboola
Advertisement
Advertisement
Sat May 24, 9:37 am
नई दिल्ली
37.8°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 49%   हवा: ENE 17.1 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

देश में मानसून की दस्तक! अगले 24 घंटे में पहुंचेगा केरल, 16 साल में पहली बार बन रहा ऐसा संयोग
देश में मानसून की दस्तक! अगले 24 घंटे में पहुंचेगा केरल, 16 साल में पहली बार बन रहा ऐसा संयोग
एक और PAK जासूस गिरफ्तार! गुजरात ATS की पकड़ में आरोपी, कच्छ बॉर्डर से लीक कर रहा था संवेदनशील जानकारी
एक और PAK जासूस गिरफ्तार! कच्छ बॉर्डर से लीक कर रहा था जानकारी
भारत से पंगा लेकर तुर्किए और अजबैजान का बैठा भट्टा! बॉयकॉट के बाद बदल गई इन मुस्लिम देशों की किस्मत
भारत से पंगा लेकर तुर्किए और अजबैजान का बैठा भट्टा! बॉयकॉट के बाद बदल गई इन मुस्लिम देशों की किस्मत
'जाने मत दो, पकड़कर जेल में डाल दो...', मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की खबर पर भड़कीं तसलीमा नसरीन
'जाने मत दो, पकड़कर जेल में डाल दो...', मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की खबर पर भड़कीं तसलीमा नसरीन
ABP Premium

वीडियोज

Top Headlines: 3 बजे  की बड़ी खबरें | India-Pak | Jyoti Malhotra | Operation Sindoor | IPL | BreakingNiti Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में बोले PM ModiPakistani Spy Arrest: Delhi से गिरफ्तार Haroon, Pakistani पत्नी के जरिए जासूसी का आरोप | India-Pak |शुभमन गिल को इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान सौंपा गया

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
देश में मानसून की दस्तक! अगले 24 घंटे में पहुंचेगा केरल, 16 साल में पहली बार बन रहा ऐसा संयोग
देश में मानसून की दस्तक! अगले 24 घंटे में पहुंचेगा केरल, 16 साल में पहली बार बन रहा ऐसा संयोग
एक और PAK जासूस गिरफ्तार! गुजरात ATS की पकड़ में आरोपी, कच्छ बॉर्डर से लीक कर रहा था संवेदनशील जानकारी
एक और PAK जासूस गिरफ्तार! कच्छ बॉर्डर से लीक कर रहा था जानकारी
भारत से पंगा लेकर तुर्किए और अजबैजान का बैठा भट्टा! बॉयकॉट के बाद बदल गई इन मुस्लिम देशों की किस्मत
भारत से पंगा लेकर तुर्किए और अजबैजान का बैठा भट्टा! बॉयकॉट के बाद बदल गई इन मुस्लिम देशों की किस्मत
'जाने मत दो, पकड़कर जेल में डाल दो...', मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की खबर पर भड़कीं तसलीमा नसरीन
'जाने मत दो, पकड़कर जेल में डाल दो...', मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की खबर पर भड़कीं तसलीमा नसरीन
The Great Indian Kapil Show 3: 'हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल', नए सीजन के साथ लौट रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’, जानें- कब से होगा स्ट्रीम
'हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल', नए सीजन के साथ लौट रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो
इन 5 दिग्गजों को नहीं मिली 18 सदस्यीय टीम में जगह, BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान
इन 5 दिग्गजों को नहीं मिली 18 सदस्यीय टीम में जगह, BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान
अगर कर्नाटक में आज हो जाएं चुनाव तो सरकार बचा पाएंगे सिद्धारमैया? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
अगर कर्नाटक में आज हो जाएं चुनाव तो सरकार बचा पाएंगे सिद्धारमैया? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
अमेरिका-भारत नहीं, तो किस देश में है सबसे तेज़ इंटरनेट? क्या पाकिस्तान है वो देश?
अमेरिका-भारत नहीं, तो किस देश में है सबसे तेज़ इंटरनेट? क्या पाकिस्तान है वो देश?
Embed widget