एक्सप्लोरर
DRDO Recruitment 2025: DRDO में निकली बंपर पदों पर वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
DRDO Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती निकली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर फटाफट आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप देश की रक्षा में विज्ञान और तकनीक के जरिए योगदान देना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO ने 2025 के लिए वैज्ञानिक पदों पर भर्ती का ऐलान किया है.
1/6

यह मौका खासकर उन युवाओं के लिए है जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहते हैं. इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
2/6

इस भर्ती का नोटिफिकेशन जून के पहले हफ्ते में रोजगार समाचार में प्रकाशित होने की संभावना है. नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 21 दिनों तक आवेदन किया जा सकेगा. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 148 साइंटिस्ट पद भरे जाएंगे, जिनमें DRDO, ADA और आरक्षित श्रेणियों के लिए पद शामिल हैं.
3/6

भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे जिनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री हो. साथ ही उनके पास GATE परीक्षा का वैध स्कोर भी होना जरूरी है.
4/6

आयु सीमा की बात करें तो सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल रखी गई है. ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के लिए यह सीमा 38 साल और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 40 साल तय की गई है.
5/6

आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जो ऑनलाइन जमा किया जाएगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है.
6/6

चयन प्रक्रिया GATE स्कोर के आधार पर होगी. उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर 1:10 के अनुपात में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन GATE स्कोर के 80 प्रतिशत और इंटरव्यू के 20 प्रतिशत वेटेज के आधार पर किया जाएगा.
Published at : 24 May 2025 01:03 PM (IST)
Tags :
JObsऔर देखें
Advertisement
Advertisement
























