एक्सप्लोरर
फिर बढ़ने लगे कोरोना केस! घर में जरूर होने चाहिए ये मेडिकल गैजेट्स
Medical Gadgets: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. मुंबई, गुरुग्राम, पुणे और चेन्नई जैसे बड़े शहरों से नए केस सामने आ रहे हैं.
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. मुंबई, गुरुग्राम, पुणे और चेन्नई जैसे बड़े शहरों से नए केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि हम पहले से सतर्क और तैयार रहें. आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी मेडिकल डिवाइसेज़ के बारे में बता रहे हैं, जो घर में मौजूद होने चाहिए, क्योंकि कब किसको जरूरत पड़ जाए, यह कहा नहीं जा सकता.
1/5

कोविड से संक्रमित व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल तेजी से घट सकता है जो खतरनाक हो सकता है. ऐसे में एक पल्स ऑक्सीमीटर की मदद से घर बैठे ही शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा और पल्स रेट पर नज़र रखी जा सकती है.
2/5

यह डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह 395 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक की कीमत में आसानी से मिल जाता है. इसके अलावा ऑनलाइन आपके कई सारे ब्रांड्स भी देखने को मिल जाएंगे.
3/5

कोरोना का सबसे आम लक्षण बुखार है. नियमित अंतराल पर तापमान चेक करते रहना जरूरी है. इन्फ्रारेड थर्मामीटर की खासियत यह है कि यह बिना शरीर को छुए बुखार माप सकता है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहती है. यह डिवाइस फ्लिपकार्ट या अमेजन जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 649 रुपये से 11,778 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है.
4/5

कोरोना संक्रमण के दौरान कफ, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण भी देखे जाते हैं. ऐसे में डॉक्टर अक्सर स्टीम लेने और नेबुलाइज़र के इस्तेमाल की सलाह देते हैं. बाजार में नेबुलाइज़र मशीनें 499 रुपये से लेकर 7860 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं. इनका उपयोग करते समय डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें.
5/5

इन गैजेट्स से घर में मरीज की स्थिति पर निगरानी रखना आसान हो जाता है लेकिन यह जरूरी है कि लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें. किसी भी मेडिकल डिवाइस पर पूरी तरह निर्भर रहना सही नहीं है.
Published at : 24 May 2025 01:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























