केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: UPS के लिए अप्लाई करने का ये है लास्ट डेट, फटाफट चेक करें डिटेल
UPS Apply Last Date: UPS के तहत मिलने वाला सबसे बड़ा फायदा एश्योर्ड मंथली पेंशन है, जबकि NPS में पेंशन अमाउंट स्थिर नहीं रहता. यह इंवेस्ट की गई रकम पर मिलने वाले रिटर्न पर निर्भर करता है.

UPS Apply Last Date: केंद्र सरकार के जो कर्मचारी वर्तमान में NPS के तहत आते हैं और UPS का विकल्प चुनना चाहते हैं, उन्हें 30 जून, 2025 तक अप्लाई करना होगा. केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2025 को यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू किया था. NPS के फ्रेमवर्क के तहत लाई गई इस स्कीम में कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन की गारंटी मिलती है. UPS पेंशन स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से अलग है.
UPS में अगर आपने 25 साल नौकरी की है, तो आपको आपकी 12 महीनों की औसत बेसिक सैलरी का 50 परसेंट हिस्सा हर महीने पेंशन के तौर पर मिलेगा. मान लीजिए कि आपकी बेसिक सैलरी 50,000 थी, तो आपको मिनिमम 25,000 रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे. अगर किसी ने कम, लेकिन 10 साल से ज्यादा काम किया है, तो उसे भी पेंशन मिलेगी. हालांकि, रकम कम होगी. वहीं, NPS के तहत शेयर मार्केट अमाउंट शेयर मार्केट पर निर्भर होती है.
लास्ट डेट तक अप्लाई नहीं करेंगे तो क्या?
अगर केंद्र सरकार के कर्मचारी 30 जून, 2025 तक UPS स्कीम के लिए अप्लाई नहीं करते हैं, तो उन्हें डिफॉल्ट रूप से एनपीएस के तहत रखा जाएगा.
UPS के लिए पात्रता
- वर्तमान में NPS के तहत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी.
- जिन्होंने कम से कम 25 साल की सर्विस पूरी कर ली है.
- जो कर्मचारी UPS का विकल्प चुनना चाहते हैं, उन्हें फॉर्म भरकर संबंधित विभाग में जमा कराना होगा.
अगर कोई कर्मचारी 30 जून, 2025 तक UPS के तहत आवेदन नहीं करता, तो वह NPS के तहत ही बना रहेगा. अगर कोई एक बार UPS का विकल्प चुन लेता है, तो उसे वापस NPS में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority - PFRDA) की तरफ से कहा गया है कि यूपीएस लॉन्च होने की तारीख से तीन महीने के भीतर मौजूदा कर्मचारियों के लिए यूपीएस का विकल्प चुनना आवश्यक है. यानी कि 30 जून 2025 तक उन्हें यह तय कर लेना है कि किस योजना से जुड़ना है. अगर डेडलाइन आगे नहीं बढ़ाई जाती है, तो 30 जून को ही आखिरी मौका माना जाएगा.
ये भी पढ़ें:
क्या है आज आपके शहर में सोने-चांदी का भाव? फटाफट यहां चेक करें अपने शहरों का लेटेस्ट रेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























