एक्सप्लोरर
Sun transit 2022: 15 जून को सूर्य देव करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशि वालों का होगा भाग्योदय
Surya Gochar 2022: ग्रहों के राजा सूर्य देव 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इसका इन 3 राशि वालों पर शुभ प्रभाव पडेगा.

सूर्य का राशि परिवर्तन
Sun Transit 2022, Surya Ka Rashi Parivartan: ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों के राजा और शनि के पिता के रूप में जाना जाता है. सूर्य देव हर महीने राशि परिवर्तित करते हैं. वे 15 जून को वृषभ राशि से निकल कर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. वे मिथुन राशि में करीब 1 माह रहेंगे. इनके इस गोचर से इन राशियों का भाग्योदय होने वाला है.
- वृषभ राशि: मिथुन राशि सूर्य वृषभ राशि वालों को शुभ फल प्रदान करेंगे. इन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त होने के योग हैं. सूर्य देव की विशेष कृपा से इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी. परिवार में शांति रहेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. अच्छी नौकरी के ऑफर आ सकते हैं.
- सिंह राशि: सूर्य का मिथुन राशि का गोचर सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी होगा. आपको बड़ा फायदा होने वाला है. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह समय अधिक शुभ फलदायक सिद्ध होगा. पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा मिलेगा. नया वाहन खरीदने के योग बने हैं. प्रतियोगी स्टूडेंट्स के लिए यह समय उत्तम है.
- कन्या राशि: सूर्य देव का मिथुन राशि में गोचर कन्या राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में अधिक लाभ दिलाएगा. इन्हें प्रमोशन मिल सकता है. अच्छी नौकरी के लिए ऑफर आ सकता है. उच्च अधिकारी से सहयोग मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk