एक्सप्लोरर
UPSRTC News: महाकुंभ जाने के लिए न हो परेशान, इस जिले से होगा 430 बसों का संचालन, जानिए कैसे होगी बुकिंग?
UP News: आईएसबीटी बस अड्डे के पिलर को भी सुंदर पोस्टर से सजाया गया है. आगरा आईएसबीटी बस अड्डा कुंभ के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. आईएसबीटी बस अड्डा पर महाकुंभ को लेकर जानकारी दी जा रही है.

आगरा बस स्टेशन
Source : लक्ष्मीकांत शर्मा
Agra News: प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है और करोड़ों लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगा ली है. प्रयागराज महाकुंभ में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. जिसको लेकर यात्रियों की सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है. महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधाएं भी यात्रियों की संख्या के अनुसार बढ़ाई जा रही है. आगरा के अंतरराज्यीय बस अड्डे पर भी तैयारी पूरी की गई और बस अड्डे को कुंभमय बना दिया गया है. जैसे ही यात्री बस अड्डे पर आयेंगे तो महाकुंभ के स्लोगन दिखाई देंगे, ठीक सामने भगवान शिव और महाकुंभ के पोस्टर नजर आयेंगे.
आईएसबीटी बस अड्डे के पिलर को भी सुंदर पोस्टर से सजाया गया है. आगरा आईएसबीटी बस अड्डा कुंभ के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. आईएसबीटी बस अड्डा पर महाकुंभ को लेकर जानकारी भी पोस्टर के जरिए चस्पा की गई है. जिस पर महाकुंभ के शाही स्नान की तिथि अंकित है. इसके साथ बस यात्रा के लिए यात्री पहले से बुकिंग करा सकते है. जिसकी व्यवस्था की गई है. बस यात्रियों के लिए 31 मार्च अग्रिम आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है. जिसके जरिए यात्री अपनी यात्रा के अनुसार बुकिंग कर सकते है. धीरे धीरे बस संचालन की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. जैसे जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो तत्काल बस की व्यवस्था की जाएगी. आगरा आईएसबीटी बस अड्डे को कुंभमय बनाने का उद्देश्य है.

यात्रियों को लेकर बस चालकों को निर्देश
आगरा आईएसबीटी बस अड्डे पर महाकुंभ की यात्रा को लेकर बस चालक और परिचालक को विशेष निर्देश दिए गए है कि यात्रियों के साथ कैसा व्यवहार करना है. यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखना है. जिसको लेकर सभी चालक और परिचालकों को निर्देश दिए गए है. बस में यात्रियों के लिए फर्स्ट एड किट मौजूद रहेगी. जिससे कभी ऐसी स्थिति में यात्री उस का इस्तेमाल कर सकते है. आगरा बस अड्डे से पर बस और बस का स्टाफ महाकुंभ जाने के लिए अतिरिक्त संख्या में मौजूद रहेंगे जिससे यात्रियों की अगर संख्या बढ़ती है तो व्यवस्था की जा सके.
आगरा की ए आर एम शशि रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएसबीटी बस अड्डे को कुंभ के रंग में सजाया गया है. इसके साथ ही यात्रियों को सही जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. जो यात्री पहले से बुकिंग करना चाहते है, तो वह टिकट बुक भी करते है. यात्री सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. बस स्टाफ को भी निर्देश दिए जा चुके है कि यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करना है. बस संचालन लगातार महाकुंभ के लिए किया जा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















