Tata Safari की जगह अब इस राज्य की पुलिस दौड़ाएगी Mahindra Scorpio N, जानिए क्या है वजह?
महिंद्रा की कारों की इन दिनों खूब मांग है. हाल ही में इस राज्य की पुलिस ने अपने बेड़े में टाटा सफारी की जगह महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को शामिल किया है. आइए इसकी पूरी डिटेल्स जानते हैं.

मध्यप्रदेश पुलिस जल्द ही और भी मजबूत और मॉडर्न अंदाज में नजर आने वाली है. लंबे समय से पुलिस बेड़े का हिस्सा रही टाटा सफारी स्टॉर्म अब रिटायर हो रही है और उसकी जगह नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N और बोलेरो नियो शामिल होंगी. राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2025 को इन गाड़ियों को आधिकारिक तौर पर पुलिस में शामिल किया जाएगा.
पुलिस को मिलेंगे 1200 नए वाहन
इस नए बदलाव के तहत पुलिस को कुल 1200 वाहन मिलेंगे, जिनमें 700 चार-पहिया और 500 दो-पहिया शामिल होंगे. फोर-व्हीलर्स में 600 महिंद्रा SUVs होंगी, जिनमें स्कॉर्पियो-N का इस्तेमाल मुख्य रूप से शहरों में और बोलेरो नियो का इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों में किया जाएगा. सभी गाड़ियां वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम, GPS और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग जैसी मॉडर्न तकनीक से लैस होंगी. इससे इमरजेंसी रिस्पॉन्स टाइम घटकर सिर्फ 15 से 20 मिनट रह जाएगा.
टाटा सफारी स्टॉर्म को अलविदा कहने की वजह
टाटा सफारी स्टॉर्म कई वर्षों से पुलिस की शान रही है, लेकिन अब इसके इंजन मौजूदा एमिशन नॉर्म्स को पूरा नहीं करते. साथ ही, इनकी कई गाड़ियां अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं. मजबूती, मॉडर्न फीचर्स और बेहतर प्रदर्शन के लिए अब महिंद्रा की नई SUVs को बेड़े में शामिल किया जा रहा है.
Dial 112 सेवा की शुरुआत
इसी दिन मध्यप्रदेश में Dial 112 इमरजेंसी सेवा भी शुरू होगी, जो पुराने 100 नंबर की जगह लेगी. सरकार का दावा है कि इस नई हेल्पलाइन की मदद से सहायता सिर्फ 15 से 20 मिनट में पहुंच जाएगी. यह सेवा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पहले से सफलतापूर्वक चल रही है और अब मध्यप्रदेश में भी लागू होगी.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की खूबियां
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 203hp की ताकत जनरेट करता है, और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मौजूद है, जो 132hp से 175hp तक की पावर देता है. यह SUV मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आती है और थर्ड-जेन बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बनी है, जो इसे बेहद मजबूत बनाता है.
महिंद्रा बोलेरो नियो की खूबियां
महिंद्रा बोलेरो नियो में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है, जो 100hp की पावर और 260Nm का टॉर्क देता है. इसका मजबूत डिजाइन इसे खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के लिए बेहतर बनाता है. इसके अलावा, इसकी मेंटेनेंस लागत कम है और प्रदर्शन बेहतर है, जिससे यह लंबे समय तक टिकाऊ साबित होती है.
ये भी पढ़ें: ये है 160 KM रेंज और 56 लीटर स्टोरेज वाला स्कूटर, सिर्फ 10 हजार में बुकिंग शुरू, जानें EMI डिटेल्स
Source: IOCL























