Voter Verification: 'वोट चोरी' की क्या है सच्चाई | Rahul Gandhi। EC |Romana Isar Khan | Janhit
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया. राहुल ने शुक्रवार (8 अगस्त) को कहा कि चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांग रहा है, मैंने संविधान की शपथ ली है. आयोग ने राहुल से वोटर लिस्ट में धांधली को लेकर सबूत मांगा था. राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाते हुए कहा, ''चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है. वो कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी. मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है. आज जब देश की जनता हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी. चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा.''




































