एक्सप्लोरर
24 हजार रुपये सस्ता हो गया ये प्रीमियम स्मार्टफोन! यहां मिल रही सबसे जबरदस्त डील, ऐसे उठाएं लाभ
Google Pixel 9: गूगल ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 9 की कीमत में भारी कमी कर दी है.
गूगल ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 9 की कीमत में भारी कमी कर दी है. कंपनी ने इस डिवाइस को पहले 79,999 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अब इसकी कीमत घटाकर 69,999 रुपये कर दी गई है. यानी सीधे 10,000 रुपये का डिस्काउंट. इतना ही नहीं, इसके साथ अतिरिक्त कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है जिससे कुल बचत 24,000 रुपये तक हो सकती है.
1/5

यह ऑफर ऐसे समय आया है जब गूगल 20 अगस्त को अपने नए Pixel 10 Series लॉन्च करने वाला है. यानी नए मॉडल से पहले मौजूदा पिक्सल फोन लेने का बेहतरीन मौका है. गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट पर Pixel 9 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब 69,999 रुपये में उपलब्ध है. इसके साथ 7,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. पुराने स्मार्टफोन को बदलकर यह बोनस लिया जा सकता है जिससे कीमत और कम हो जाएगी.
2/5

Pixel 9 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. फोन का लुक प्रीमियम है और यह सिंगल वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है.
3/5

गूगल का इन-हाउस Tensor G4 प्रोसेसर इस डिवाइस को पावर देता है जो तेज़ परफॉर्मेंस और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए बनाया गया है. इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही, इसमें Satellite SOS और Circle to Search जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद हैं.
4/5

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्युअल रियर कैमरा सेटअप है 50MP का मेन लेंस और 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 10.5MP कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
5/5

इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Samsung Galaxy S24 FE पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि इस फोन के 8+128GB वेरिएंट की असल कीमत 59,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे आसान किस्तों पर भी अपने घर ले जा सकते हैं.
Published at : 12 Aug 2025 10:37 AM (IST)
और देखें























