IT कंपनियों के निवेशकों को इस साल भारी चपत, टेक महिंद्रा से TCS तक 25% गिरा मार्केट कैप, जानें वजह
IT Companies Market Cap Falls: एक ओर इन आईटी कंपनियों का पीई (प्राइस-टू-अर्निंग) रेशियो घटा है. पांच शीर्ष आईटी कंपनियों का ट्रेलिंग पीई दिसंबर 2023 में 25.5 गुना था, जो अब सिर्फ 22.3 गुना रह गया है.

IT Companies Market Cap Falls: शेयर बाजार में इस साल सबसे ज्यादा गिरावट आईटी कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है. बीएसई पर देश की पांच सबसे बड़ी आईटी कंपनियों के शेयर पिछले सात महीनों में करीब 25 प्रतिशत तक लुढ़क चुके हैं. यह पिछले पांच वर्षों में इन कंपनियों का सबसे खराब प्रदर्शन है. आईटी कंपनियों के शेयरों में आई इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह इन कंपनियों की कमाई में कमी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से उत्पन्न चुनौती है.
क्यों आईटी कंपनियों के शेयर गिरे?
दरअसल, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजिज की कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) घटकर शुक्रवार को 24.86 ट्रिलियन रुपये रह गई, जो पिछले साल दिसंबर में 32.67 ट्रिलियन रुपये थी.
एक ओर इन आईटी कंपनियों का पीई (प्राइस-टू-अर्निंग) रेशियो घटा है. पांच शीर्ष आईटी कंपनियों का ट्रेलिंग पीई दिसंबर 2023 में 25.5 गुना था, जो अब सिर्फ 22.3 गुना रह गया है. 2021 के दिसंबर में यह रिकॉर्ड 36 गुना तक पहुंच गया था. सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को हुआ है, जिसका मार्केट कैप इस साल करीब 26% गिरा. इसके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजिज 23.1%, इंफोसिस 24.3%, विप्रो 20.7% और टेक महिंद्रा 13.2% गिरावट में हैं.
गिरावट के प्रमुख कारण:
आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की चुनौती और पारंपरिक आईटी सेवाओं की मांग में संभावित कमी
कमजोर तिमाही नतीजे
अमेरिकी ट्रेड टैरिफ नीतियां और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता
टीसीएस द्वारा बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ
ये भी पढ़ें: टैरिफ की अनिश्चितता के बीच भारतीय रुपये ने दिखाई ताकत, अमेरिकी डॉलर को फिर दिखाई औकात
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
Source: IOCL























