'राहुल गांधी पर बोलने में भी आती है शर्म..', बिहार बंद को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने बोली तीखा हमला
बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में उनकी हार निश्चित है इसलिए एडवांस में उन्होंने प्रदर्शन करना और बिहार बंद करना शुरू कर दिया हैं.

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी के चुनाव आयोग को लेकर दिए बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को धमकी देने का मतलब है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में होने वाले चुनाव में पहले से ही हार मान चुके हैं. इसीलिए यह अभी से तैयारी कर रहे हैं चुनाव हारने के बाद बीजेपी और नीतीश कुमार के गठबंधन पर क्या आरोप लगाया जाए.
बृजभूषण ने कहा कि बिहार में उनकी हार निश्चित है इसलिए हार का ठीकरा फोड़ने के लिए एडवांस में उन्होंने प्रदर्शन करना और बिहार बंद करना शुरू कर दिया हैं. वहीं मतदाता सूची परीक्षण को लेकर कोर्ट जाने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि हर चुनाव के पहले ये होता है. पूरे देश में होता है कि कितने लोग मर गए है, कितने नाम जुड़े हैं. यह कोई नई प्रक्रिया नहीं है. ये लोग सिर्फ इसलिए मुद्दा बना रहे है कि बीजेपी की एकतरफा सरकार बनने जा रही है.
राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
राहुल गांधी की मौजूदगी में चुनाव आयोग के खिलाफ की गई नारेबाजी को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये दुर्भाग्य है. राहुल गांधी के ऊपर बोलने में मुझे शर्म आती है. वहीं पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को धक्का दिए जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों को इसलिए धकियाया गया है क्योंकि हार का ठीकरा उन्हीं के ऊपर फोड़ा जाएगा. जानबूझकर उनकी हैसियत बताई गई है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सामने तुम्हारी क्या हैसियत है. यह लोग राज परिवार से हैं. एक अपने आप को हिंदुस्तान का राजा मानता है और एक खुद को बिहार का राजा मानता है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि पप्पू यादव अच्छे आदमी है या बुरे आदमी है इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है लेकिन, उनकी एक दो लोकसभा में मजबूत स्थिति है. कन्हैया कुमार की पैदाइश तो वैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग की है. एक-दो साल से वो धक्का मुक्की खा रहे हैं.
JPNIC का जिक्र कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- बौखला गए हैं ‘बबुआ’

Source: IOCL