एक्सप्लोरर
नॉर्मल एसी के मुकाबले कितना महंगा है सोलर एसी? जानिए कितना कम कर सकते हैं बिजली का बिल
Solar AC Price: गर्मियों के मौसम में एसी का इस्तेमाल करने से आता है ज्यादा बिजली बिल. सोलर एसी का यूज करेंगे तो बचेगा बिजली बिल. जानें नार्मल एसी से कितना महंगा होता है सोलर एसी?
भारत में इन दिनों जमकर गर्मी पड़ रही है. खासतौर पर देश के उत्तरी राज्यों में गर्मियों ने बुरा हाल कर रखा है. लोगों का एक पल भी घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है. तपते सूरज ने और बढ़ते तापमान में काफी परेशानी खड़ी कर दी है.
1/6

गर्मी के इस मौसम में लोगों को बिना एसी के रह पाना काफी मुश्किल हो चला है. सब लोग इस मौसम में अपने घर में एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिन लोगों के पास एसी लगवाने के पैसे नहीं है. वह लोग किस्तों पर एसी लगवा रह हैं.
2/6

लेकिन गर्मियों के मौसम में एसी का इस्तेमाल करते वक्त लोगों के सामने एक समस्या और खड़ी हो जाती है. और वह होती है बिजली के बल की. इसी के इस्तेमाल से बिजली का बिल काफी बढ़ चढ़कर आता है. जिससे लोगों की जेब ढीली हो जाती है.
Published at : 01 Jun 2025 10:31 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
क्रिकेट
इंडिया

























