एक्सप्लोरर
बंपर वेटिंग के बाद भी ट्रेन में मिल सकता है कंफर्म टिकट, रामबाण है यह तरीका
त्यौहारों के मौकों पर बंपर वेटिंग में भी यात्रियों के लिए रेलवे ने समाधान दिया है. रेलवे के इन तरीकों से टिकट बुक करने पर मिल सकती है कंफर्म सीट. जान लीजिए अपने काम की बात.
देश में रोजाना ट्रेन के जरिए करोड़ों लोग ट्रेवल करते हैं. ट्रेन से सफर करने वालों की सबसे बड़ी परेशानी वेटिंग टिकट है. कई बार टिकट बुक करने के बाद भी कंफर्मेशन नहीं मिल पाता और प्लानिंग गड़बड़ा जाती है. ऐसे हालात में लोग समझ नहीं पाते कि आखिरी समय पर क्या करें.
1/6

त्योहार या छुट्टियों के सीजन में यह समस्या और ज्यादा देखने को मिलती है. लोग सफर की तैयारी पूरी कर लेते हैं लेकिन वेटिंग टिकट हाथ में होने से हमेशा टेंशन बनी रहती है. नतीजा यह होता है कि कई बार यात्रियों को सफर कैंसिल करना पड़ जाता है.
2/6

अब सवाल उठता है कि क्या वाकई वेटिंग टिकट वालों के पास कोई रामबाण उपाय है. रेलवे की कुछ ऐसी सुविधाएं भी हैं. जिनसे यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकती है. इसमें दो ऑप्सन सबसे ज्यादा काम आते हैं. तत्काल बुकिंद और विकल्प स्कीम.
3/6

तत्काल टिकट उन यात्रियों के लिए मददगार है जिन्हें तुरंत यात्रा करनी हो. यह सुविधा यात्रा की तारीख से एक दिन पहले खुलती है और सीमित सीटों पर बुकिंग होती है. कई बार नार्मल टिकट कंफर्म न होने पर यात्री तत्काल टिकट लेकर सफर कर लेते हैं.
4/6

विकल्प स्कीम रेलवे की वह सुविधा है जिसमें वेटिंग टिकट वालों को दूसरी ट्रेन में कंफर्म सीट अलॉट की जाती है. यानी अगर आपकी बुक की गई ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो रेलवे आपको दूसरी ट्रेन में जगह दिला सकता है.
5/6

तत्काल टिकट सीधे बुकिंग से मिल जाता है जबकि विकल्प स्कीम में यात्री को बुकिंग के वक्त ही इसमें शामिल होना पड़ता है. इसके बाद अगर टिकट कंफर्म नहीं हुआ. तो फिर सिस्टम खुद ही दूसरी ट्रेन में सीट अलॉट कर देता है. इसके लिए कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है.
6/6

इन दोनों ऑप्शन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलती है. भीड़भाड़ वाले सीजन जैसे दिवाली और छठ के सफर में तत्काल और विकल्प स्कीम यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं. हालांकि 100 प्रतिशत गारंटी नहीं होती है. लेकिन चांस ज्यादा होते हैं.
Published at : 31 Aug 2025 02:33 PM (IST)
और देखें























