एक्सप्लोरर
व्हाट्सएप से मिनटों में डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड, जानें सबसे आसान तरीका
Whatsapp Aadhaar Card Download: अब आधार कार्ड के लिए न तो साइबर कैफे जाना पड़ेगा और न वेबसाइट ढूंढनी होगी. WhatsApp के जरिए कुछ आसान स्टेप्स में आप मिनटों में अपना आधार कार्ड मोबाइल पर मिलेगा.
आधार कार्ड आज हर जरूरी काम की पहचान बन चुका है. बैंक, सिम कार्ड, सरकारी योजना या होटल चेक-इन, हर जगह आधार मांगा जाता है. लेकिन कई बार अचानक जरूरत पड़ जाती है और जेब में आधार की कॉपी नहीं होती. ऐसी स्थिति में काम रुक जाता है.
1/6

अब लोगों को आधार साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि सरकार ने WhatsApp के जरिए आधार डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है. इसके लिए UIDAI की वेबसाइट खोलने या लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं.
2/6

आप MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट के जरिए आप सीधे मोबाइल पर PDF में आधार ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में MyGov हेल्पडेस्क का आधिकारिक नंबर +91-9013151515 सेव करें. इसके बाद WhatsApp खोलें और इस नंबर पर “Hi” या “नमस्ते” भेजें.
Published at : 17 Jan 2026 05:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























