एक्सप्लोरर
अभी से महसूस होने लगी है गर्मी तो पंखा चलाने की बजाय करें ये काम, होगी बचत ही बचत
Relief From Hotness Tips: अगर आपको भी फरवरी में गर्मी अभी से महसूस होने लगी है. लेकिन आप पंखे का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. तो आजमा सकते हैं इन तरीकों को मिल जाएगी राहत.
भारत में फरवरी का महीना यूं तो ठंड का महीना कहा जा सकता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से फरवरी के महीने में ठंड बस नाम मात्र के लिए रह गई है. लोगों ने जैकेट रख के हाफ टीशर्ट पहनना शुरू कर दिया है.
1/6

इन दिनों दिन के वक्त तो ऐसी धूप होती है. जैसे मानों अप्रैल-मई की धूप हो. अगर कोई बाहर निकल जाए तो पसीना-पसीना हो जाए. कई लोग तो एसी तक चलना शुरू कर चुके हैं. वहीं कई लोगों को बिना पंखे के नींद नहीं आती.
2/6

अगर आपको भी फरवरी में गर्मी अभी से महसूस होने लगी है. लेकिन आप पंखे का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. मगर आपको गर्मी से राहत भी चाहिए. तो ऐसे में आप हमारी बताए गईं कुछ टिप्स आजमाइये आपका काम बन जाएगा.
Published at : 19 Feb 2025 01:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026




























