एक्सप्लोरर
किसानों की फसल नहीं होगी खराब, जानें क्या है इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रसीद की सुविधा
Electronic Warehouse Receipt: अब इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रसीद से किसानों को होगा तगड़ा फायदा. जानें किस तरह काम करेगी इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रसीद. कैसे हासिल कर पाएंगे इसे किसान?
देश की आधे से ज्यादा आबादी आज भी खेती और किसानों के जरिए अपना जीवन यापन करती है. सरकार भी उनके हितों का खास तौर पर ध्यान रखती है किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं भी लेकर आती है. जो किसानों के लिए हितकारी होती हैं.
1/6

किसान अब तक फसल तैयार होने के बाद उसे सीधा मंडी में ले जाते थे. लेकिन मंडी में एक साथ बहुत फसल आने के बाद उसके दाम गिर जाते हैं. और फिर किसानों को कम दाम पर अपनी फसल बेचनी पड़ती है जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है.
2/6

लेकिन अब किसानों को अब जल्दबाजी में अपनी फसल नहीं बेचनी होगी. अगर उन्हें अपनी फसल के सही दाम नहीं मिल रहे होंगे. तो वह उसे सरकारी वेयरहाउस में जमा करवा सकते हैं. जिस तरह आलुओं को कोल्ड स्टोर में जमा करवाया जाता है.
Published at : 03 Jun 2025 03:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























