एक्सप्लोरर
बहन के लिए खरीद रहे हैं राखी गिफ्ट तो साइबर ठगों से रहें सावधान, नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट, इन बातों का रखें ध्यान
Rakshabandhan Cyber Safety Tips: रक्षाबंधन पर बहन के लिए गिफ्ट खरीदते वक्त जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. साइबर ठगी के चलते खाली हो सकता है बैंक अकाउंट. इन बातों का रखें ध्यान.
इस साल 9 अगस्त के देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन भाई बहनों से राखी बंधवा करके उन्हें तोहफे देते हैं. रक्षाबंधन के लिए बाजारों से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक गिफ्ट्स की धूम मची हुई है. भाई अपनी बहन के लिए अलग-अलग साइट्स पर कुछ बेहतर गिफ्ट ढूंढ रहे हैं.
1/6

रक्षाबंधन पर बहन के लिए गिफ्ट खरीदते वक्त सबसे पहले हमारा ध्यान प्रोडक्ट और उसकी कीमत पर जाता है. हम चाहते हैं कि अच्छा मिले और सस्ता भी हो. इसी के चलते कई बार लोग गलत फायदा उठा लेते हैं. जो लुभावने ऑफर देकर लोगों ठग लेते हैं.
2/6

इस तरह के दिनों में बहुत से साइबर ठग एक्टिव हो जाते हैं. त्योहारों में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं. नकली वेबसाइट्स, फर्जी डिस्काउंट लिंक और सोशल मीडिया एड्स के ज़रिए ये ठग यूज़र्स को जाल में फंसा लेते हैं.
3/6

कई बार लोग बिना जांचे-परखे पेमेंट कर देते हैं और बाद में पछताते हैं. अगर आप ऑनलाइन गिफ्ट खरीद रहे हैं. तो हमेशा किसी भरोसेमंद और ऑफिशियल वेबसाइट से ही खरीदारी करें. लिंक पर क्लिक करने से पहले वेबसाइट का URL ध्यान से चेक करें.
4/6

अगर कहीं उसका नाम थोड़ा भी अजीब या गलत लिखा हो. तो तुरंत सतर्क हो जाएं और उस साइट पर आगे ना बढ़ें. पेमेंट करते वक्त कभी भी अपने कार्ड की पूरी जानकारी या OTP किसी के साथ शेयर न करें. अनजान कॉल या मैसेज के ज़रिए मांगी गई जानकारी को पूरी तरह इग्नोर करें.
5/6

असली कंपनियां इस तरह की जानकारी नहीं मांगतीं. अगर कोई जबरदस्ती कर रहा है, तो समझ जाएं कि कुछ गड़बड़ है. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखें और बैंक अलर्ट्स एक्टिव करें. इससे तुरंत पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट से कोई अनजान ट्रांज़ैक्शन तो नहीं हो रहा.
6/6

अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो इस रक्षाबंधन अपनी बहन को अच्छा गिफ्ट देने के चक्कर में अपना बैंक खाता खाली करवा सकते हैं. इसलिए सावधानी के साथ ही ऑनलाइन शाॅपिंग करें. नहीं तो मुश्किल में पड़ जाएंगे.
Published at : 08 Aug 2025 02:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन
























