मोदी और पुतिन ने ठाना, ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे ! । Putin India Visit । PM Modi । Chitra Tripathi
देश में राजनीति के नाम पर आज भी बहुत उठापटक हुई है।..लेकिन जनहित में आज हम देसी राजनीति को पीछे रखकर वैश्विक राजनीति की ख़बर को आगे लाए हैं। ये इसलिये भी..क्योंकि अगले दो दिन ना सिर्फ़ दो देशों की, बल्कि पूरी दुनिया की नज़र इसी पर रहनी है।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कल भारत आ रहे हैं। ये उनका दो दिन का दौरा है।.. दिल्ली में वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। भारत और रूस की द्विपक्षीय बैठक भी होगी।..और जैसा कि होता है, दोनों देश कई समझौतों पर दस्तख़त करेंगे जिनमें दोनों को ही बहुत कुछ हासिल होगा। ...कुछ और कार्यक्रम होंगे, जिसके बाद 5 दिसंबर को पुतिन रवाना हो जाएंगे।संक्षेप में यही पुतिन का शेड्यूल है।..फिर भी ये दौरा बड़ा नहीं बल्कि बहुत बड़ा है। ..क्योंकि 2 दिन वो भारत में होंगे, वो भी PM मोदी के साथ होंगे। ..और इसीलिये पूरी दुनिया की निगाह 2 दिन दिल्ली में टिकी रहनी है..। धरती गोल है, और ग्लोबली कनेक्ट है..इसलिये ये तो हो नहीं सकता कि जब दो देश मिलें..तो किसी तीसरे देश का मन बेचैन ना हो..चौथे को भी खाना आसानी से पचे।

























