एक्सप्लोरर
सूर्य घर योजना में सोलर पैनल लगवाने के लिए कितनी सैलरी होनी जरूरी? जान लें हर नियम
PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्यघर योजना घरों का बिजली खर्च घटाने में मदद करती है. लेकिन क्या सोलर पैनल लगाने के लिए सैलरी की लिमिट तय की गई है. जान लें नियम.
गर्मियां हों या सर्दियां घरों में बिजली के उपकरण तो चलते ही रहते हैं और इनके चलते बिजली का बिल भी लगातार बढ़ता जाता है. इसके बाद लोग खर्च कम करने के उपाय खोजते हैं. अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो सरकार ने एक बड़ा मौका दिया है.
1/6

पीएम सूर्यघर योजना आपके बिजली खर्च को काफी कम कर सकती है और इसे लेना अब पहले से आसान हो गया है. पीएम सूर्यघर योजना का मकसद यह है कि लोग अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर खुद बिजली तैयार करें.
2/6

इससे न सिर्फ बिल कम होता है बल्कि जरूरत पड़ने पर एक्सट्रा बिजली ग्रिड को भी दी जा सकती है. बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि इस योजना के जरिए सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की ओर से सैलरी लिमिट क्या है.
3/6

तो आपको बता दें सोलर पैनल लगवाने के लिए सैलरी की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. यह स्कीम सैलरी बेस्ड नहीं है. बल्कि हर उस परिवार के लिए है जो अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाना चाहता है. आप चाहे सैलरी क्लास हों या बिजनेस क्लास दोनों ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
4/6

सब्सिडी का फायदा पाने के लिए कुछ शर्तें जरूर हैं. सरकार इंस्टॉलेशन कैपेसिटी के आधार पर सब्सिडी देती है. इसलिए किस रेंज में पैनल लगा रहे हैं यह जरूरी है. आमतौर पर 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक की कैपेसिटी वाले पैनल पर अच्छी-खासी हेल्प मिल जाती है. जिससे शुरुआती सेटअप खर्च काफी कम हो जाता है.
5/6

आवेदन की प्रोसेस भी पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है. आपको बस अपना बिजली कनेक्शन नंबर, आधार और कुछ बेसिक डिटेल्स देनी होती हैं. इसके बाद डिस्कॉम टीम साइट विजिट कर सिस्टम का आकलन करती है. अप्रूवल मिलते ही इंस्टॉलेशन शुरू हो जाता है. पूरा सेटअप कुछ दिनों में तैयार हो जाता है.
6/6

सब्सिडी मिलने के बाद आपकी जेब से लगने वाला खर्च पहले से काफी कम रह जाता है. कई लोगों के लिए यह निवेश कुछ ही साल में बिजली बचत के जरिए पूरा हो जाता है. खास बात यह है कि सोलर सिस्टम की लाइफ भी लंबी होती है. इसलिए एक बार का सेटअप आने वाले कई सालों का बिल कम कर देता है.
Published at : 03 Dec 2025 01:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























