एक्सप्लोरर
Truecaller के इन Features को जानते हैं बहुत कम लोग, आप बिल्कुल मिस न करें ये शानदार फीचर्स
Truecaller Features: ट्रूकॉलर एक बेहद मशहूर स्मार्टफोन ऐप है, जिसे ज्यादातर स्पैम कॉलिंग और कॉलर आईडी आइडेंटिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
ट्रूकॉलर
1/5

Call Reason Feature: कई बार जब हम किसी को कॉल करते हैं तो वो बिजी होने की वजह से कॉल नहीं रिसीव कर पाते है. ऐसे में, ट्रूकॉलर आपको विकल्प देता है कि आप सामने वाले को कॉल करते समय बता सकें कि आप फोन क्यों कर रहे है. इससे अर्जन्ट कॉल्स पर फोन तुरंत रिसीव कर लिया जाएगा.
2/5

Filter Spam Messages: टेक्स्ट मैसेज में नॉर्मल मैसेज के साथ कई स्पैम मैसेज भी आते हैं, जिनकी वजह से कई बार जरूरी मैसेज मिस हो जाते हैं. ऐसे में ट्रूकॉलर के 'Smart SMS Feature' के ज़रिए आप मैसेज को अलग-अलग केटेगरी में फिल्टर कर सकते हैं.
Published at : 04 Sep 2022 01:45 PM (IST)
और देखें
























