एक्सप्लोरर
रात में स्मार्ट TV का प्लग नहीं निकालना पड़ सकता है भारी! ये छुपे नुकसान जानकर आप भी डर जाएंगे
अक्सर लोग रात को टीवी देखते-देखते सो जाते हैं और बस रिमोट से स्विच ऑफ करके मान लेते हैं कि टीवी पूरी तरह बंद हो चुका है. लेकिन स्मार्ट टीवी के साथ यह आदत आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है.
अक्सर लोग रात को टीवी देखते-देखते सो जाते हैं और बस रिमोट से स्विच ऑफ करके मान लेते हैं कि टीवी पूरी तरह बंद हो चुका है. लेकिन स्मार्ट टीवी के साथ यह आदत आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है. बिजली का फालतू खर्च, डिवाइस की उम्र कम होना और इलेक्ट्रिक सेफ्टी जैसी चिंताएँ इसी छोटे से कदम से जुड़ी होती हैं. इसलिए यह समझना जरूरी है कि सोने से पहले स्मार्ट टीवी का प्लग सॉकेट से निकाल देना क्यों फायदेमंद है.
1/6

रिमोट से बंद किया गया स्मार्ट टीवी असल में स्टैंडबाय मोड में रहता है, यानी वह पूरी रात धीरे-धीरे बिजली खींचता रहता है. यह खपत देखने में भले छोटी लगे, लेकिन पूरे साल में यह आपके बिल में अच्छा-खासा पैसा जोड़ देती है. छोटे टीवी भी लगातार स्टैंडबाय में पड़े रहने पर सालाना सौ-दो सौ रुपये की अतिरिक्त बिजली खा जाते हैं जबकि बड़े टीवी इससे भी ज्यादा खर्च बढ़ा देते हैं.
2/6

रात के समय वोल्टेज का उतार-चढ़ाव भी स्मार्ट टीवी के लिए जोखिम भरा होता है. क्योंकि अधिकतर लोग टीवी के साथ स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल नहीं करते, ऐसे में अचानक बिजली कम-ज्यादा होने पर टीवी के सर्किट को नुकसान पहुंच सकता है. केवल इसलिए कि प्लग सॉकेट में लगा हुआ था, कई बार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खराब हो जाते हैं. इसलिए सोने से पहले प्लग निकाल देना टीवी को अनचाहे नुकसान से बचाता है.
Published at : 07 Dec 2025 11:28 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट


























