एक्सप्लोरर
ऐसा करने पर आपको ही मुसीबत में डाल देगा AI, इस्तेमाल करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
Dangers of AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अक्सर ऐसे टूल के रूप में देखा जाता है जो मौसम की भविष्यवाणी से लेकर वैश्विक घटनाओं की संभावनाओं तक का अनुमान सहजता से लगा लेता है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अक्सर ऐसे टूल के रूप में देखा जाता है जो मौसम की भविष्यवाणी से लेकर वैश्विक घटनाओं की संभावनाओं तक का अनुमान सहजता से लगा लेता है. लेकिन हाल ही में यह सवाल उठने लगा है कि क्या AI सट्टेबाजी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों में भी सलाह देने लगा है? सीनेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब ChatGPT और Gemini से यह पूछा गया कि अगले हफ्ते किस फुटबॉल टीम पर दांव लगाना चाहिए तो दोनों ने सुझाव दिया कि ओले मिस और केंटकी का मैच बेहतर विकल्प हो सकता है.
1/5

यहां तक कि उन्होंने अनुमान लगाया कि ओले मिस 10.5 पॉइंट्स से जीत सकता है. हालांकि वास्तविक नतीजे अलग रहे और टीम केवल 7 पॉइंट्स से जीत पाई. असल चिंता यह नहीं कि अनुमान गलत था, बल्कि यह है कि AI ने सट्टे की सलाह दी ही क्यों जबकि यह गैरकानूनी है.
2/5

इस विषय पर ट्यूलन यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर युमेई हे ने दिलचस्प प्रयोग किया. उन्होंने पहले जुए की सलाह मांगी और फिर लत के बारे में सवाल किया. इस स्थिति में एआई ने शुरुआती सवाल को प्राथमिकता देते हुए लगातार दांव लगाने की सलाह दी. लेकिन जब नई चैट शुरू कर पहले ही लत के मुद्दे पर बात की गई तो चैटबॉट ने दांव की सलाह देने से साफ मना कर दिया. इससे साफ हुआ कि AI का व्यवहार बातचीत के क्रम और संदर्भ पर काफी हद तक निर्भर करता है.
Published at : 22 Sep 2025 12:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन

























