फरीदा जलाल और कृतिका कामरा की Family Drama Comedy Film The Great Shamsuddin Family OTT Platform पर रिलीज हो चुकी है। । अनूषा की लिखी यह कहानी एक ही दिन में सिमटी हुई है। ऐसे में एक घर के भीतर, इतने सारे पात्रों की अलग-अलग दिक्कतों के साथ एक कहानी को पिरोने के लिए अनूषा की सराहना बनती है। एक ही Background में शूटिंग करना फिल्म को बोरिंग बना सकता है, लेकिन इसमें ऐसा नहीं होता, जिसका Credit देबाशीष रेमी दलाई की Cinematography को जाता है। Film बहुत कुछ कहना चाहती है, लेकिन कह नहीं पाती है। एक सवाल बार-बार सामने आता है, जब बानी कहती है कि यहां कैसे रहेंगे, हालात देख रही हो यहां वह किन हालातों की बात कर रही है। अनूषा क्या ये कहना चाह रही हैं कि एक विशेष समुदाय के लिए देश में रहना कठिन है। जब पूरब का पात्र कहता है कि Register शादी कराने के लिए दो लाख रुपये लेगा, क्योंकि लड़का मुस्लिम है और उस पर फरीदा के पात्र का कहना कि रिश्वत तो Secular होनी चाहिए, कुछ सवाल खड़े करके कहना चाहती है, लेकिन बिना जवाब दिए आगे बढ़ जाती है। अगर आप भी Family Drama ,Comedy Movie के fan हो तो यह फिल्म जरूर देख सकते है