Income Tax का सीधा वार! Political Donation पर अब कोई माफी नहीं | Paisa Live
Income Tax Department ने Political Parties को दिए जाने वाले चंदे पर सबसे सख्त जांच शुरू कर दी है। CBDT ने Advanced Data Analytics और Pattern-Based Analysis से उन Taxpayers की पहचान की है, जिन्होंने Unrecognized Political Parties या फर्जी संस्थाओं के नाम पर गलत Tax Deduction और Fake Refund क्लेम किए।
जांच में पता चला कि देशभर में बिचौलियों और एजेंटों का नेटवर्क सक्रिय था, जो कमीशन के बदले रिटर्न फाइल करता और बढ़ा-चढ़ाकर कटौतियां दिखाता था।
कई Taxpayers को इसकी जानकारी तक नहीं थी। अब Income Tax Department SMS और Email Alerts भेज रहा है और Nudge Campaign शुरू की है, ताकि Taxpayers समय रहते Revised Return भरकर Penalty, Interest या Prosecution से बच सकें। नोटिस 12 दिसंबर 2025 से जारी।


























