Delhi IGI Airport Fog: IGI एयरपोर्ट पर 40 फ्लाइट्स कैंसल, 200 से ज्यादा डिले, इंडिगो संकट के बीच परेशानी का नया सबब क्या?
Delhi Fog Airport Alert: इंडिगो के अलावा स्पाइसजेट जैसी अन्य प्रमुख एयरलाइंस ने भी चेतावनी जारी की है. घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आसपास विजिबिलिटी काफी घट गई.

दिल्ली में सर्दी की दस्तक के साथ ही मौसम का पहला असर सोमवार सुबह देखने को मिला. राजधानी में घना कोहरा छा गया है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इसका सीधा असर हवाई और सड़क यातायात पर पड़ा है. खराब मौसम को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट और कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और उड़ानों में देरी की आशंका जताई है. दिल्ली एयरपोर्ट के ज्यादातर रनवे पर विजिबिलिटी 100 के करीब है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी का असर
सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आसपास विजिबिलिटी काफी घट गई. एयरपोर्ट प्रशासन ने सुबह 06:12 बजे यात्रियों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा कि मौसम की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकते हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति पहले एयरलाइन से कन्फर्म कर लें.
Update issued at 06:12 hours.
— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 15, 2025
Kind attention to all flyers!#Fog #FogAlert #DelhiAirport pic.twitter.com/qjVGEBhPxu
इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली में कम विजिबिलिटी के चलते कुछ उड़ानों के प्रस्थान में ज्यादा समय लग सकता है. एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचें. इंडिगो ने यह भी कहा कि उनकी टीमें मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रख रही हैं और यात्रियों की सहायता के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Low visibility and fog over #Delhi will impact flight schedules. We're keeping a close watch on the weather and doing our best to get you where you need to be, safely and smoothly.
— IndiGo (@IndiGo6E) December 15, 2025
We request you to stay updated on your flight status via our website or app. Be assured, our teams…
उड़ानों में देरी
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण सुबह से उड़ानों में भारी व्यवधान जारी है. अब तक करीब 40 फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैं, जबकि 7 फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट किया गया है, जिनमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों शामिल हैं. वहीं सुबह 11 बजे तक 200 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई, कई उड़ानें 5-6 घंटे लेट रवाना हुईं, जिनमें दिल्ली से मैनचेस्टर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-33 भी शामिल है.
सड़कों पर भी धीरे हुई वाहनों की रफ्तार
घने कोहरे के कारण सड़क पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने के लिए सामान्य से ज्यादा समय रखें ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके.
स्पाइसजेट समेत अन्य एयरलाइंस ने भी किया अलर्ट
इंडिगो के अलावा स्पाइसजेट जैसी अन्य प्रमुख एयरलाइंस ने भी यात्रियों के लिए चेतावनी जारी की है. स्पाइसजेट ने कहा है कि खराब विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स के आगमन, प्रस्थान और कनेक्टिंग उड़ानों पर असर पड़ सकता है. उधर, दिल्ली में बढ़े हुए कोहरे की वजह से दिल्ली डिवीजन में तकरीबन 50 ट्रेनें देरी से चल रही है. रेलवे के मुताबिक कोहरे की वजह से अभी तक कोई ट्रेन कैंसिल नहीं की गई है.
यात्रियों से अपील
एयरलाइंस और दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर जांच लें और मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं. जैसे-जैसे मौसम में सुधार होगा, फ्लाइट ऑपरेशन को सामान्य करने की कोशिश की जाएगी.
Source: IOCL























