एक्सप्लोरर
चीन में हुआ इंसान vs मशीन का असली मुकाबला! रोबोट्स ने लगाई 21 किलोमीटर की रेस, ये नजारा देख हैरान रह जाएंगे आप
China Robots Race: चीन में पहली बार इंसानों और ह्यूमनॉइड रोबोट्स के बीच 21 किलोमीटर की मैराथन रेस हुई, जिसमें तकनीक की तरक्की तो दिखी, लेकिन इंसानों की रफ्तार अभी भी आगे नजर आई।
चीन में हुआ रोबोट और इंसानों का मैराथन
1/8

चीन के बीजिंग शहर में इस शनिवार ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इंसानों के साथ ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने आधे मैराथन की रेस में हिस्सा लिया. आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक मुकाबले के बारे में...
2/8

बीजिंग के यिजहुआंग हाफ मैराथन में पहली बार 21 ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने इंसानों के साथ 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी की.
3/8

इस रेस में चीन की बड़ी कंपनियों, जैसे DroidVP, Noetix Robotics ने अपने अलग-अलग आकार और डिजाइन के रोबोट्स उतारे.
4/8

कुछ रोबोट्स इतने इंसान जैसे थे कि उनके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में एक्सप्रेशन भी दिख रहे थे, जैसे कोई असली इंसान हो.
5/8

हर रोबोट को एक टेक्निकल टीम कंट्रोल कर रही थी, जो रास्ते में रोबोट की बैलेंसिंग और तकनीकी दिक्कतों को संभाल रही थी.
6/8

कुछ रोबोट्स को दौड़ में गिरने से बचाने या आगे बढ़ने के लिए इंसानी ट्रेनर्स की मदद लेनी पड़ी, जिससे साफ है कि अभी सुधार बाकी है.
7/8

रोबोट्स के लुक्स भी जबरदस्त थे. दरअसल मैराथन में भाग लिए रोबोट्स में से किसी ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहने थे, तो किसी ने हेडबैंड लगाया हुआ था जिस पर लिखा था 'जीत के लिए'. इन रोबोट्स ने वहां के दर्शकों का दिल जीत लिया.
8/8

Beijing Innovation Centre of Human Robotics द्वारा बनाया गया रोबोट ‘तियांगोंग अल्ट्रा’ 2 घंटे 40 मिनट में रेस पूरी कर विजेता बना. जहां रोबोट ने रेस 2 घंटे 40 मिनट में पूरी की, वहीं इंसानी विजेता ने यही रेस सिर्फ 1 घंटे 2 मिनट में खत्म कर दी. ये रेस दिखाती है कि रोबोट्स बहुत आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन अभी भी इंसानों जितनी फुर्ती और स्थिरता पाने में थोड़ा वक्त लगेगा.
Published at : 24 Apr 2025 01:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























