एक्सप्लोरर
PHOTOS: बिहार में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, तस्वीरों में देखें कार्यक्रम की झलकियां
76th Republic Day: बिहार में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर सरकारी कार्यालयों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों और विभिन्न संस्थानों में तिरंगा फहराया गया.
पटना में गणतंत्र दिवस समारोह
1/9

पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तिरंगा फहराया. उसके बाद उन्होंने बिहार के लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है. लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सरकार काम कर रही है.
2/9

झण्डोतोलन से पहले आइपीएस भानु प्रताप सिंह ने उन्हें परेड की सलामी दी. 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना की 20 टुकड़ियों की परेड निकाली गई है. सेना की टुकड़ियों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया. कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
3/9

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान, पटना में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में राज्य सरकार के 15 विभागों के जरिए लोकहित की विभिन्न योजनाओं पर आधारित जनोपयोगी झांकियां मनमोहक ढंग से निकाली गईं.
4/9

मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इसको लेकर गांधी मैदान में भव्य तैयारी की गई थी. कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस मौके पर बिहार के कई मंत्री, विधायक और आम लोग भी मौजूद रहे.
5/9

सीएम नीतीश कुमार ने सीएम हाउस में झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी गई . इस मौके पर सीएम हाउस में कई मंत्री और कर्मचारी मौजूद रहे.
6/9

बिहार विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और विधान परिषद में बिहार विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झंडा फहराया. दोनों ने बिहारवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर कई नेता और कर्मचारी मौजूद रहे.
7/9

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित प्रदेश के कई मंत्री और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
8/9

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने सरकारी आवास 26 एम स्ट्रेंड रोड ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान उनके समर्थक और आरजेडी के भी कई नेता मौजूद रहे
9/9

पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार पुलसि मुख्यालय पटेल भवन में झंडा फहराया, जहां कई बड़े अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे. विनय कुमार ने अपने संबोधन में रूल ऑफ लॉ को बताया. उन्होंने राज्य में कानून का राज लागू करने के लिए जनता से भी सहयोग देने की अपील की.
Published at : 26 Jan 2025 07:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























