एक्सप्लोरर
साइकिल से पाकिस्तान का दौरा कर रहा था जर्मन टूरिस्ट; पुलिस ने ही लूट लिया कैमरा, मोबाइल और कैश…
Pakistani Police Looted German Man: पुलिस ने एक जर्मनी टूरिस्ट से लूट करने के आरोप में सात लोगों को अरेस्ट किया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार पुलिसकर्मी भी है.
पाकिस्तान में भ्रमण कर रहा था जर्मन टूरिस्ट, पुलिस ने ही लूट लिया
1/4

पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए होती है. लूटपाट से बचाती है, लेकिन लाहौर पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसने चौंका दिया है. पुलिस ने एक जर्मनी टूरिस्ट से लूट करने के आरोप में सात लोगों को अरेस्ट किया है और हैरान कर देने वाली बात यह है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार पुलिसकर्मी भी है.
2/4

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी से आए 27 साल के बर्ग फ्लोरिन बीते सप्ताह लाहौर के एयरपोर्ट के पास रुके हुए थे. अचानक उनके पास हथियार लिए दो लोग आए और बंदूक दिखाकर मोबाइल, कैमरा और साढ़े 5 लाख पाकिस्तानी रुपए लेकर निकल लिए.
3/4

बर्ग फ्लोरिन ने लाहौर पुलिस के पास रिपोर्ट लिखवाई और बताया कि वह अपनी साइकिल से पाकिस्तान का दौरा कर रहा है और 3 अगस्त की रात को उसने रोड साइड पर अपना टेंट लगाया था, जिसमें अचानक रात को लोग घुस आए और उसके साथ लूटपाट की और मारा भी.
4/4

लाहौर पुलिस प्रमुख का कहना है कि इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है जब और पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि इस लूटपाट में और भी लोग शामिल है और जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो उनमें से चार पुलिसकर्मी निकले.
Published at : 08 Aug 2024 07:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























