एक्सप्लोरर
World Highest Bridge: 2 घंटे का सफर सिर्फ 2 मिनट में, ड्रोन टेक्नोलॉजी से लैस दुनिया का सबसे ऊंचा पुल! देखें तस्वीरें
चीन ने दुनिया का सबसे ऊंचा पुल तैयार किया है. गुइझो प्रांत में बना हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज 625 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इसने यात्रा समय को 2 घंटे से घटाकर सिर्फ 2 मिनट कर दिया.
चीन का हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज
1/8

चीन ने दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बनाकर एक बार फिर इंजीनियरिंग की मिसाल पेश की है. गुइझो प्रांत की दुर्गम घाटियों में बना हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज 625 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
2/8

हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज न केवल ऊंचाई के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड रखता है, बल्कि दुर्गम इलाकों में कनेक्टिविटी को नई पहचान देता है. पहले इस घाटी को पार करने में लोगों को लगभग दो घंटे लगते थे, लेकिन अब इस पुल के बनने के बाद यह सफर महज दो मिनट में पूरा हो जाता है.
Published at : 29 Sep 2025 02:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























