एक्सप्लोरर
Bangladesh Crisis: शेख हसीना के बांग्लादेश लौटने पर क्या करेंगे मोहम्मद यूनुस? बता दिया पूरा प्लान, पूर्व PM के लिए कह दी ये बात
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस ने अवामी लीग की नेता और पूर्व पीएम शेख हसीना पर बड़ा हमला बोला है.
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पूर्व पीएम शेख हसीना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने न सिर्फ उनकी तुलना राक्षस से की है बल्कि यह भी बताया कि अगर वह मुल्क लौटेंगी तब वह क्या करेंगे. आइए, जानते हैं इस बारे में:
1/7

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पूर्व पीएम शेख हसीना पर अबतक का सबसे बड़ा हमला बोला है. उन्होंने शेख हसीना को राक्षस करार दिया, जबकि बांग्लादेशी छात्रों की जमकर तारीफ की है.
2/7

मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना को लेकर कहा, "बांग्लादेश के यही छात्र थे, जिनकी कुर्बानियों के बाद देश के राक्षस को मुल्क छोड़कर जाना पड़ा." बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया ने वहां प्रदर्शन के दौरान झड़प में मारे गए छात्रों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि मामले की जांच की जाएगी.
3/7

मो. यूनुस के मुताबिक, बांग्लादेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है और यह सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. पूरा सिस्टम के साथ उथल-पुथल हो चुकी है. फिर से नई शुरुआत करनी होगी. जब भी कोई नया फैसला होता है तो कुछ लोग पसंद करते हैं, जबकि कुछ उसे नापसंद करते हैं. ऐसे काम किया जाता है.
4/7

बांग्लादेश में 16 लोगों का सलाहकार परिषद है, जिसमें दो छात्र नेता नाहिद इस्लाम और आसिफ मोहम्मद भी हैं. मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में फैली अशांति पर चिंता जाहिर की और पूरे देशवासियों से शांति की अपील की.
5/7

मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के सखावत हुसैन (गृह विभाग के एडवाइजर) ने कहा कि अगर शेख हसीना फिर लौटकर राजनीति में आएंगी तब भी उन्हें कोई परेशानी नहीं है. अगर शेख हसीना देश लौटकर किसी भी प्रकार की शांति पैदा करती हैं तो फिर कानून उनसे निपटेगा.
6/7

मोहम्मद यूनुस नोबेल पुरस्कार विजेता हैं. आठ अगस्त, 2024 को उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली थी.
7/7

शपथ ग्रहण के दौरान मोहम्मद यूनुस बोले थे कि वह बांग्लादेश के संविधान को कायम रखेंगे, उसका समर्थन करेंगे और उसकी रक्षा करते हुए कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे.
Published at : 13 Aug 2024 12:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























