एक्सप्लोरर
Aquarabia: सबसे ऊंचे वॉटर कोस्टर से लेकर अंडरवॉटर राइड तक...सऊदी अरब बना रहा मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा वॉटर पार्क, जानें कब खुलेगा
Saudi Arab Aquarabia: मिडिल ईस्ट के सबसे बड़े इस वॉटर थीम पार्क में रीसाइकिल किया हुआ पानी इस्तेमाल किया जाएगा. यह 90 फीसदी तक पानी की बर्बादी को कम करेगा.
सऊदी अरब मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा वॉटर थीम पार्क खोलने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. यह पार्क कैसा होगा, वहां क्या-क्या होगा और यह कब तक खुलेगा? आइए, जानते हैं इस बारे में:
1/8

'अल अरबिया' न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वॉटर पार्क का नाम एक्वारेबिया (Aquarabia) तय किया गया है.
2/8

वॉटर पार्क में जो चार चीजें सबसे अनोखी होंगी, उनमें दुनिया का सबसे ऊंचा वॉटर कोस्टर, सबसे ऊंची ड्रॉप बॉडी स्लाइड, सबसे ऊंची वॉटर स्लाइड और सबसे लंबा मैट रेसर शामिल है.
Published at : 09 May 2024 10:54 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























