एक्सप्लोरर
पड़ोस में था छोरा, देश में मचा ढिंढोरा! घर से चंद कदम की दूरी पर कैद था लापता व्यक्ति, 26 साल बाद मिला
Algeria Latest News: अल्जीरिया में ओमर बी नाम के युवक के अचानक लापता होने के बाद परिजन बड़े परेशान हो गए थे. उन्होंने पुलिस में बेटे की गुमशुदगी से जुड़ी शिकायत दी थी.
"बगल में छोरा, गांव में ढिंढोरा!" यह मुहावरा तो आपने सुना ही होगा. हाल ही में इसकी बानगी तब देखने को मिली जब 26 साल से लापता एक व्यक्ति पड़ोस में ही पाया गया. आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामलाः
1/7

देश के न्याय मंत्रालय की ओर से मंगलवार (14 मई, 2024) को बताया गया कि 26 साल से लापता शख्स पड़ोस के घर (कुछ मिनटों की पैदल दूरी पर) में मिला है.
2/7

समाचार एजेंसी 'एएफपी' की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की पहचान ओमर बी (Omar B.) के रूप में की गई है. वह अब 45 साल का हो चुका है.
Published at : 15 May 2024 01:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























