एक्सप्लोरर
भारत के इस गांव में डोनाल्ड ट्रंप को देवता की तरह पूजते हैं लोग, आखिर कैसे शुरू हुई ये रिवायत?
Donald Trump Win Celebration: साल 2019 में इस गांव में छह फीट ऊंची ट्रम्प की प्रतिमा उनके खास फैन बुस्सा कृष्णा ने स्थापित की थी.
तेलांगना के एक गांव में डोनाल्ड ट्रंप को प्रतिमा पर 'जलाभिषेक' करता युवक
1/6

तेलंगाना के जनगांव जिला के कन्ने गांव में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा चुनाव जीतने पर ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से उत्सव मनाया. यहां ट्रम्प की छह फीट ऊंची प्रतिमा को माला पहनाई गई और पूजा की गई. आइए जानते हैं इस उत्सव से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
2/6

साल 2019 में गांव में छह फीट ऊंची ट्रम्प की प्रतिमा गांव के एक खास प्रशंसक बुस्सा कृष्णा ने स्थापित की थी. यह प्रतिमा ग्रामीणों के लिए ट्रम्प के प्रति उनके समर्थन का प्रतीक बन गई है.
3/6

बुस्सा कृष्णा ट्रम्प के कट्टर समर्थक माने जाते थे. वह रोज़ाना इस प्रतिमा की पूजा किया करते थे. उनके लिए ट्रम्प किसी देवता से कम नहीं थे और वह उनकी 'भक्ति' में लीन रहते थे.
4/6

2020 में ट्रम्प की हार के बाद, कृष्णा को गहरा सदमा लगा, जिसके कारण कथित तौर पर हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया, गांववालों का मानना है कि ट्रम्प की हार की वजह से उनकी मौत हो गई.
5/6

बीते दिनों ट्रम्प की जीत की खबर सुनते ही गांववालों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी. उन्होंने प्रतिमा की पूजा-अर्चना की और मालाएं चढ़ाकर अपनी खुशी जाहिर की. ग्रामीणों का कहना है कि कृष्णा के निधन के बाद भी उनके दिल में ट्रम्प के प्रति वही सम्मान और प्रेम बना हुआ है. उन्होंने यह प्रतिमा उनके सम्मान में सजीव रखी है. बुस्सा कृष्णा ने अपने जीवन में ट्रम्प को भगवान के तौर पर पूजा था और आज भी गांव में उनकी इस परंपरा को कायम रखा गया है. ग्रामीण ट्रम्प की मूर्ति की आराधना से अपनी भक्ति का प्रदर्शन करते हैं.
6/6

ट्रम्प की यह प्रतिमा अब गांव का एक आकर्षक जगह बन चुकी है, जहां दूर-दूर से लोग इस अनोखे उत्सव और भक्ति को देखने के लिए आते हैं. यह प्रतिमा गांव की पहचान बन गई है और ट्रम्प समर्थकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी.
Published at : 08 Nov 2024 06:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन
























