एक्सप्लोरर
Weather Update Today: दिल्ली में पड़ रही है कड़ाके की ठंड तो मुंबई के तापमान में भी आई गिरावट, तस्वीरों में देखें नजारे
प्रतीकात्मक तस्वीर
1/7

बढ़ती ठंड और कोहरे ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोगों को परेशान कर दिया है. सोमवार को मुंबई के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं आज अनुमान है कि रात में मुंबई का पारा लुढ़ककर 14 डिग्री तक गिर सकता है.
2/7

मेट्रस सांताक्रूज ऑब्जरवेट्री ने सोमवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया था. यही तापमान रविवार को 21 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं सोमवार को कोलाबा ऑब्जरवेट्री में 16.2 डिग्री सेल्सयिस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
3/7

मुंबई में दिन के तापमान में भी कमी आई है. कोलाबा और सांताक्रूज वेधशालाओं में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये ठंडी मौसम की स्थिति शहर में कभी-कभी धूल भरी हवाएं देखने के एक दिन बाद आती है, जिसके कारण शहर में विजिबिल्टी की कमी आई थी.
4/7

जनवरी माह का सोमवार का अधिकतम तापमान 24 डिग्री असामान्य रहा. कम से कम पिछले एक दशक में जनवरी का सबसे कम तापमान 17 जनवरी, 2020 को 25.3 डिग्री दर्ज किया गया था.
5/7

मौसम विभाग की माने तो इस सीजन में मुंबई के लिए सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 जनवरी को 13.2 डिग्री सेल्सयिस रिकॉर्ड किया गया था.
6/7

वहीं दिल्ली में सर्दी के मौसम का डबल अटैक हुआ है. जनवरी महीने में रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद ठंड ने लेगों को परेशान कर रखा है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
7/7

तापमान में गिरावट की वजह से दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाके में शीतलहर चलने का अनुमान है.
Published at : 25 Jan 2022 10:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























