एक्सप्लोरर
Rekha bungalow Mumbai: रेखा का घर नहीं देखा तो क्या देखा? इन 10 तस्वीरों में नजर आ जाएगा इस खूबसूरत हसीना का शानदार घर
Rekha house: रेखा अपने जमाने की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक थीं, मुंबई में उनका शानदार घर है. चलिए आपको उनके घर के बारे में बताते हैं कि उनका घर कैसा है औ उसमें क्या- क्या खासियत है.
रेखा का मुंबई वाला आलीशान बंगला शहर की पहचान बन चुका है. इसकी खूबसूरती और हरियाली दूर से ही लोगों का ध्यान खींच लेती है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.
1/9

करीब 100 करोड़ कीमत का ये घर न सिर्फ डिजाइन बल्कि अपने रॉयल लुक की वजह से भी चर्चाओं में रहता है.
2/9

बंगले की एंट्री पर बनी बड़ी छतरी जैसी डिजाइन इसे और भी शानदार बनाती है. ये नजारा कहीं न कहीं रेखा की मशहूर फिल्म ‘उमराव जान’ की याद दिलाता है.
Published at : 15 Sep 2025 06:41 PM (IST)
और देखें
























