एक्सप्लोरर
Health Tips: पैरों पर नीली नसों का दिखना गंभीर बीमारी के हैं लक्षण!
पैरों पर नीली नसें दिखने का मतलब क्या होता है. कौन सी बीमारी के यह शुरुआती लक्षण हो सकते हैं? साथ ही जानेंगे इसके कारण और बचाव का तरीका.
वैरिकाज़ नसें
1/5

शरीर में नसों का अपना एक महत्व है. पैरों और हाथों पर आपने अक्सर अलग-अलग नसों का रंग देखा होगा. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी के पैर पर काफी ज्यादा नीली नसें दिखती है तो यह गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. नीली नस गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्या के संकेत हो सकती हैं. आइए जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव का तरीका
2/5

कई लोगों की स्किन काफी ज्यादा पतली होती है जिसके कारण आराम से नस दिखने लगते हैं. वहीं कई ऐसे हैं जो हाथों पर नस दिखें इसके लिए डाइट और एक्सरसाइज फॉलो करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें बिना कुछ किए उनके ढेर सारे नसे दिखते हैं. यह नसें हार्ट, चेस्ट, पैर और बैक मसल्स पर भी हो सकते हैं. अगर किसी के पैर में ढेर सारी नीले रंग की नसें दिख रही है तो यह गंभीर बीमारी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. नीली नसों को 'वैरिकोज वेन्स' कहा जाता है. आइए जानें क्या होता है वैरिकोज वेन्स?
Published at : 13 Feb 2024 06:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























