एक्सप्लोरर
हर किसी को दीवाना बना चुका टाको सेहत के लिए कितना खतरनाक? बच्चों की ग्रोथ पर भी खतरा
फेसम मैक्सिकन डिश टाको का टेस्ट हर किसी को खूब भाता है. बच्चे से लेकर बड़े तक इसके दीवाने रहते हैं. आइए जानते हैं कि ये डिश सेहत पर क्या असर डालती है?
हाल ही में टाको शब्द दुनियाभर में एक खास वजह से सुर्खियों में भी रहा. जब अमेरिकी प्रेसिडेंट की टैरिफ नीति पर कटाक्ष के रूप में टाको (ट्रम्प ऑलवेज चिकन्स आउट) दुनियाभर में वायरल हुआ.
1/7

टाकोज एक मैक्सिकन डिश है, लेकिन इस डिश के दीवाने अब दुनियाभर में माैजूद हैं. ये वेज और नाॅनवेज दोनों तरीके से बनाया जा सकता है. अगर आसान भाषा में इस डिश को समझें तो यह एक रोटी जैसा होता है, जिसे टाको में टाॅर्टिला कहते हैं . इसी रोटी पर अपनी पसंद के अनुसार वेजिटेबिल्स और फ्रूट्स की फिलिंग की जाती है. साथ ही, कई तरह के मसाले, सॉस, क्रीम या चीज आदि की टॉपिंग की जाती है.
2/7

टाको वेज और नाॅन वेज, दोनों कैटेगिरी में हो सकते हैं. टाको में कई तरह के इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया जा सकता है. वेजिटेबिल से लेकर फ्रूट्स तक में च्वाॅइस के अनुसार बदलाव किया जा सकता है.
Published at : 06 Jun 2025 07:16 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























