एक्सप्लोरर
Epidermodysplasia Verruciformis: इस बीमारी में पेड़ जैसा बन जाता है इंसान, दुनिया में काफी कम केस
'एपिडर्मोडिस्प्लैजिया वेरुसिफॉर्मिस' एक खतरनाक बीमारी है. यह एक जेनेटिक स्किन डिसऑर्डर की बीमारी है. इसमें शरीर के अंगों में पेड़ के तनों जैसे सेल्स उगने लगते हैं.
दरअसल, इस बीमारी में शरीर के अंगों में ही पेड़ की जड़ों और शाखाओं के जैसी वृद्धि होने लगती है. बोलचाल की भाषा में इस बीमारी को 'ट्री मैन डिजीज' के नाम से भी जाना जाता है.
1/5

इस बीमारी को ट्री मैन सिंड्रोम कहा जाता है. क्योंकि यह जीन से जुड़ी गंभीर बीमारी है. जेनेटिक एंड रेयर डिसीज इंफॉर्मेशन सेंटर के मुताबिक इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बताना बेहद मुश्किल है.
2/5

इस पूरी दुनिया में अब तक 200 से अधिक मामले दर्ज दिए गए हैं. इस बीमारी में लोगों के शरीर के अंगों के सेल्स सिकुड़ने लगते हैं. और गांठ बनन लगते हैं.
Published at : 06 Jul 2024 06:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट























