एक्सप्लोरर
भगवान की रंगोली आज-कल है ट्रेंड में जानें इसको आसान तरीके से कैसे बनाएं
इस दिवाली अपने घर को नए अंदाज में सजाने का मौका है. इस बार लोग परंपरागत डिजाइन की बजाय नई और क्रिएटिव डिजाइन वाली गणेश जी की रंगोली से अपने घरों की सजावट कर रहे हैं.
रंगोली
1/5

इस बार दिवाली पर आप रंगोली बनाना चाहते हैं तो घर को सजाने के लिए खूबसूरत रंगोली डिजाइन को पहले अपने दिमाग में तैयार कर लीजिए. रंगोली बनाने का आइडिया नहीं है तो यहां से ले सकते हैं.
2/5

आप भी इस दिवाली भगवान गणेश को वेलकम करने के आप अनोखी और सुंदर गणेश रंगोली बना सकते हैं. जो दिखने में सुंदर और आकर्षक लगता है.
3/5

आप भी अपने घर के मेन दरवाजे पर एक सुंदर गणेश जी की रंगोली इस तरह से बना सकते हैं. सबसे पहले रंगोली का आकार बनाने के लिए माचिस की टिलियों से निशान लगाएं. गणेश जी के सिर, कान और हाथों का आकार बनाएं. फिर पीले, लाल और हरे रंग के पाउडर से भरकर रंगोली बनाएं. गणेश जी का चेहरा पीले से, सूंड लाल से और शरीर हरे रंग से भरें.आँखों के लिए काले रंग का पाउडर डालें. चेहरे पर लाल रंग से टिलक बनाएं. इस प्रकार से एक सुंदर और आकर्षक गणेश रंगोली आप बना सकते हैं.
4/5

रंगोली में 'श्री' लिखकर भी बहुत सुंदर डिज़ाइन बनाया जा सकता है. आप इस तरह से लिख कर बना सकती है. और यह बिल्कुल ही अगल दिखेगा.
5/5

दिवाली पर मेन दरवाजो पर बनाई जाने वाली रंगोली थोड़ी खास होनी चाहिए. आप इस तरह का डिजाइन ट्राई कर सकती है.
Published at : 12 Nov 2023 09:25 AM (IST)
और देखें























