Border 2 का पहला गाना 'Ghar Kab Aaoge' release हो गया है, यह Border Film के 'Sandese Aate Hain' गाने का नया version है. इसे Sonu Nigam, Arijit Singh, Vishal Mishra और Diljit Dosanjh ने मिलकर गाया है, यानी Sunny Deol, Varun Dhawan, Ahan Shetty और Diljit Dosanjh को चार अलग-अलग singers ने आवाज दी है, नए version को 'Sandese Aate Hain 2.0' की जगह 'Ghar Kab Aaoge' नाम दिया गया है, करीब 27 साल पहले आई Film 'Border ' का गाना 'Sandese Aate Hain' ने वो धूम मचाई जिसने हर दिल में अपनी जगह बनाई थी अब एक बार फिर से वही पुराना गाना नए Flavour में 'Border 2' में भी रखा गया है और एक बार फिर से ये गाना लोगों को emotional कर रहा है कुल मिलाकर लोगों ने इस गाने के नए version को भी पसंद किया है, आपको यह गाना कैसा लगा हमे Comments Section में जरुर बताये