डर्टी पिक्चर वाली लेडी 'शिकारी' !
बा़डमेर पुलिस की गिरफ्त में खडी इस लडकी की कहानी सुनेंगे तो सन्न रह जाएंगे....पुलिस की मानें तो ये खूबसूरत कन्या एक शातिर ब्लैकमेलर है....ये अंजान लोगों से पहले दोस्ती करती है...फिर प्यार का नाटक करती है....और इसके बाद धोखे से बना लेती है उनकी डर्टी फिल्म.....नाम है प्रियंका ...पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल की रहने वाली प्रियंका बाडमेर के एक स्पा में काम करती है....लेकिन इसके असली धंधे का खुलासा अब हुआ है....पुलिस की मानें तो प्रियंका ने बाडमेर की राय कॉलोनी में एक शानदार मकान किराए पर लिया था....और यहीं एक जिम में इसकी मुलाकात हुई शहर के एक नामी वकील से. जल्द ही वो मुलाकात गहरी दोस्ती में बदल गई...और फिर वकील साहब प्रियंका की साजिशों के जाल में फंस गए....हुआ ये एक रोज प्रियंका ने वकील साहब को अपने घर मिलने के लिए बुलाया...और वहीं प्यार के ढोंग से उसने तैयार कर ली वकील साहब की अश्लील फिल्म....बाद में प्रियंका उसी फिल्म के जरिए वकील को ब्लैकमेल करने लगी






































