एक्सप्लोरर
Meaning Of Nightmares: क्या आपको भी आते हैं ये 10 डरावने सपने? जानिए इनका मतलब!
Why Do We Have Nightmares: कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिनको देखकर हम डर जाते हैं. हालांकि सपने यह ध्यान रखना चाहिए कि सपने आपको बहुत कुछ सीखा कर जाते हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं.
क्या आपको भी सपने में खुद को किसी बंद जगह, भूलभुलैया या अनजान रास्ते में फंसा हुआ महसूस होता है? ऐसा सपना अक्सर इस बात का संकेत होता है कि आप असल जिंदगी में किसी स्थिति में उलझे हुए हैं और आगे का रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा.
1/9

अगर आप सपने में बार-बार गिरते हुए या पानी में डूबते हुए खुद को देखते हैं, तो यह उस डर और दबाव को दिखाता है, जो आप किसी जिम्मेदारी या चुनौती को लेकर महसूस कर रहे हैं. यह कंट्रोल खोने की भावना का संकेत है.
2/9

कई लोगों को सपने में फोन न लगने या तकनीक के काम न करने का अनुभव होता है. यह इशारा करता है कि आप किसी करीबी से भावनात्मक रूप से जुड़ नहीं पा रहे या संवाद में दूरी महसूस कर रहे हैं.
Published at : 04 Jan 2026 11:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























